वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है।
Aajtakkhabar:
भारत की मेजबानी में इस बार 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होना है जिसके लिए सभी टीमें जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। 12 साल के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने जा रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में साल 2011 में चैंपियन बनी थी।भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले, जिसको लेकर चर्चा चरम पर है।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप खेलने उतरेगी, वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप के लिए जिन 15खिलाड़ियों को चुना है, आइए एक नजर डालते हैं उनके पिछले 1 साल के वनडे रिकॉर्ड पर।
विराट कोहली-तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम, जिन्होंने पिछले साल 2022 में अपनी फॉर्म में वापसी की और तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए। अगर बात करें विराट कोहली के पिछले 1 साल के वनडे रिकॉर्ड की तो कुल 14 मैच खेलते हुए कोहली ने 558 रन बनाए, जिस दौरान उनका औसत 46 का रहा। उन्होंने इस दौरान 3 सेंचुरी जड़ी, जिसमें से दो श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में आई।
रोहित शर्मा-
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में पिछले 1 साल से उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कई अहम मौकों पर रोहित का बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया।पिछले एक साल में रोहित ने कुल 12 वनडे मैच खेले है, जिसमें उनका स्कोर 472 रन का रहा। इस दौरान उन्होंने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था।
शुभमन गिल-
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम, जिनका बल्ला पिछले 12 महीनों में जमकर गरजा है। उन्होंने वनडे में कुल 19 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 948 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 55 का रहा, जिसमें 3 सेंचुरी और 3 अर्धशतक शामिल रहे।
श्रेयस अय्यर-
चौथे नंबर पर है टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम, जिन्होंने पिछले 1 साल से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 वनडे मैचों में कुल 537 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। श्रेयस अय्यर वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।
ईशान किशन
लिस्ट में छठे नंबर पर है टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम, जिन्होंने पिछले साल से अब तक वनडे में अपना जलवा कायम रखा। ईशान ने बीते 12 महीनों में 12 मैचों में कुल 632 रन बनाए, जिसमें उनका दोहरा शतक शामिल रहा। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में सबसे तेज 200 रन का स्कोर बनाया। ये कारनामा उन्होंने 126 गेंदों में किया था।
केएल राहुल
पांचवें नंबर पर केएल राहुल का नाम, जिनका पिछला एक साल इंजरी से भरपूर रहा। साल 2023 में आईपीएल के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई और वह काफी समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहे।
इसके बाद उन्होंने एशिया कप की टीम में जगह बनाई, लेकिन वह भारत के शुरुआती दो मैचों में फिर से अनफिट होने के चलते नहीं खेल पाए। केएल राहुल ने पिछले 1 साल से अब तक 9वनडे मैचों में कुल 321 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 45 का रहा।
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे विश्व कप 2023 के लिए उपकप्तान बनाया गया है। पिछले एक साल से हार्दिक ने वनड में कुल 12 मैच खेले है, जिसमें उनका उन्होंने 367 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 36 का रहा। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए और उनका बेस्ट फिगर 3/44 का रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया।
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में रन बनाने को जूझते नजर आए। सूर्या ने बीते 1 साल से अब तक कुल 13 मैचों में 171 रन बनाए, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन (35) निकले थे।
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वनडे फॉर्मेट में बीते 12 महीनों में केवल 7 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 127 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट चटकाए है, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/37 का रहा जो कि हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ देखने को मिला।
मोहम्मद सिराज
लिस्ट में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीने में कुल 15 मैच खेलते हुए कुल 30 विकेट चटकाए। सिराज ने इस दौरान 2 बार फोर विकेट हॉल और 3 विकेट हॉल लिया। उनका बेस्ट फिगर 4/32 रहा जो कि श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में इस साल आया।
जसप्रीत बुमराह
लिस्ट में 11वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम, जो पिछले साल से चोटिल होने की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर रहे। उन्होंने पिछले साल से अब तक केवल 1 वनड मैच खेला। ये मैच एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ रहा।
मोहम्मद शमी
लिस्ट में 12वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीने में कुल 8 वनडे मैचों में 10 विकेट चटकाए। इस दौरान उनके नाम 2 तीन विकेट हॉल का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट फिगर 3/17 रहा।
अक्षर पटेल
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन दिखाया और पिछले एक साल से अब तक वनडे में कुल 8 मैच खेलते हुए 140 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट चटकाए।
शार्दुल ठाकुर
लिस्ट में 14वें नंबर पर है शार्दुल ठाकुर का नाम, जिन्होंने पिछले एक साल में वनडे में 15 मैच खेलते हुए कुल 94 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22 विकेटचटकाए।
कुलदीप यादव
लिस्ट में 15वें नंबर पर है टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीनों में कुल 16 वनडे मैचों में 29 विकेट चटकाए, जिसमें 2 फोर विकेट हॉल और 3 तीन विकेट हॉल का रिकॉर्ड दर्ज रहा।
Edited by: sachin lahudkar
Hi there to all, it’s in fact a good for me to go to see this website,
it consists of priceless Information.
With havin so much content and articles do you ever run into any problems of plagorism
or copyright violation? My site has a lot of completely unique content I’ve either authored myself or outsourced but
it seems a lot of it is popping it up all over the internet without
my permission. Do you know any ways to help prevent content from being ripped off?
I’d truly appreciate it.
Hi there, You have done an excellent job. I’ll definitely digg it and personally
recommend to my friends. I am sure they will be benefited from this website.
I do not even know the way I ended up here, however I assumed this publish
was great. I do not understand who you’re but definitely you’re going to a well-known blogger in the
event you aren’t already. Cheers!
continuously i used to read smaller posts that as well clear their motive, and that is
also happening with this post which I am reading now.
As a part of her conditions, she cannot contact her victims
or have interaction within the escort industry. However, corporations that deal with sooely safety will focus to spice
up thaat area to keep up their fame and place in the security industry.
If required our sehurity workers escort them to the concerned officer
for making certin strioct safety. Alternately,complete all Escort actions.
Alternately, efficiently complete the “Semi-Charmed Life” mission and finish your complete story line.
Alternately full the “The King And that i” mission and finish all the storyline.
Finalize the Cookiee Favor Boxes with wrapping it in cello baggage and finally,
addd elegant end with a decorated “Thank you” card wiith an attractive ribbon coloration. This can add the GameStop cheat too ypur cheat menu.
If you activate it, it gives you a Saint’s Logo T-Shirt
known as “GameStop” in your wardrobe without spending a dime.
It is a central authorities sholarship scheme introduced by
the government of India to impart quality schooling to college students belonging to minoriyy communities like Zoroastrians,
Jains, Buddhists, Christians, Sikhs andd Muslims. The allow college students with disabilities finding out at school 9 and 10 pursue increased education, the central authorities has launched this scholarship scheme comprising variable awards.
Feel free to visit my web blog … דירה דיסקרטית בעכו
אחרי אני במקור השאיר תגובה אני נראה שיש לחץ – הודע לי כאשר הערות חדשות מתווספות-תיבת הסימון ועכשיו בכל פעם א תגובה מתווספת אני מקבל ארבעה מיילים עם אותו תגובה. אולי יש אמצעי אתה יכול להסיר אותי מהשירות הזה? תודה!
Im very happy to uncover this site. I wanted to thank you for ones time for this particularly wonderful read!! I definitely appreciated every bit of it and i also have you book marked to see new information in your site.
I need to to thank you for this good read!! I certainly loved every bit of it. I have you bookmarked to check out new stuff you postÖ