अर्जेंटीना ने 2021,कोपा कप को जीता था। उसके बाद से अर्जेंटीना ने 36 मैच खेले। इसमें से किसी भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
By Aajtakkhabar Admin 22 November 2022
Aajtkkhabar:1978 और 1986 में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था। अपने आखिरी फीफा विश्व कप में लियोनेल मेसी उस उपलब्धि को दोहराना चाहेंगे।
अर्जेंटीना ने 2021 में अमेरिका में हुए कोपा कप को जीता था। उसके बाद से अर्जेंटीना ने 36 मैचों खेले। इसमें से किसी भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अपने पिछले पांच गेम में उसने जीत दर्ज की है।
बात सऊदी अरब की करें तो 1994 के फीफा वर्ल्ड कप के दौरा वह ग्रुप स्टेज से बमुश्किल वह राउंड ऑफ 16 में पहुंचे थे, लेकिन हार के साथ उनका सफर खत्म हो गया था। साउदी अरब ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले दस मैचों में से केवल 2 जीते हैं।
बात करें हेड-टू-हेड की तो अर्जेंटीना और सऊदी अरब पहले कभी विश्व कप में नहीं भिड़े हैं, लेकिन अर्जेंटीना ने एशियाई राष्ट्र के साथ अपने पिछले चार मुकाबलों में दो जीत और दो ड्रॉ मैच खेलें हैं।
Edited By:Sachin Lahudkar
Related News
भारत पर रूस-यूक्रेन युद्ध का फ़ायदा उठाने का आरोप लगाया है.यूक्रेन ने कहा, ‘भारत हमारी ज़िंदगियों की कीमत पर ले रहा है रूसी तेल’: प्रेस रिव्यू BBC
Aajtakkhabar: bbc News ,अंग्रेजी अख़बार द टेलीग्राफ़ में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, कुलेबा ने भारत की ओर से इसे ‘यूक्रेन युद्ध’ कहने पर भी सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा कि जब भारत को ‘हमारे दुख-दर्द’ से लाभ हो रहा है तो वो कम से कम इतना तो कर ही सकता है कि वो हमें देने वाली मदद को बढ़ा दे.
भारत सरकार इस साल 24 फ़रवरी को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन में मानवीय सहायता उपलब्ध करा रही है.
कुलेबा ने भारत को लेकर ये बात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सामने आने के बाद कही है.
जयशंकर ने एक बार फिर कहा है कि भारत अभी भी यूरोपीय संघ की तुलना में काफ़ी कम मात्रा में रूसी तेल ख़रीद रहा है.
कुलेबा ने कहा, “सिर्फ़ यूरोपीय संघ पर उंगली उठाते हुए ये कहना पर्याप्त नहीं है कि ‘देखिए, वो भी तो यही कर रहे हैं’ क्योंकि भारत को सस्ते दामों पर रूसी तेल ख़रीदकर पैसे बचाने का जो अवसर मिला है, वो इसलिए नहीं है कि यूरोपीय संघ भी रूस से तेल ख़रीद रहा है. ये इस वजह से है क्योंकि यूक्रेनी लोग रूसी युद्ध की वजह से परेशान हो रहे हैं और मर रहे हैं.”
भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से सस्ती दरों पर उपलब्ध रूसी तेल का आयात बढ़ा दिया है.
हालांकि, यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर भारत का रुख़ चिंता से भरा रहा है.
द हिंदू में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग में कहा है कि भारत लगातार संवाद शुरू करने की दिशा में बढ़ने की बात कर रहा है.
उन्होंने कहा, “भारत ये कहता आया है कि हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए. भारत ने दोनों पक्षों से कूटनीति और संवाद की ओर बढ़ने की अपील की है. और लगातार कहा है कि वह संघर्ष ख़त्म करने के लिए सभी तरह के कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन करता है.”