धूम 4 को लेकर आई अपडेट धूम के चौथे पार्ट को लेकर जानकारी सामने आई है।
By Aajtakkhabar Admin 29 April 2023
Aajtakkhabar:
फिल्म के अब तक तीन पार्ट आ चुके है और हर बार फिल्म को फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया।धूम 3 में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में एक्टर समर और साहिर के डबल रोल में नजर आए थे।
फिल्म के एक्शन और सस्पेंस को लोगों ने खूब सराहा। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी यानी धूम 4 चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म को लेकर पहले खबर आई थी कि आमिर खान धूम 4 में अपने किरदार को आगे बढ़ाने वाले हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आदित्य चोपड़ा धूम 4 में आमिर खान की जगह एक यंग एक्टर को कास्ट करने वाले हैं।खबर के अनुसार, आदित्य चोपड़ा
अपने प्रोडक्शन हाउस यश राज बैनर की कई फिल्मों में नजर आ चुके रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे यंग एक्टर्स को लेने की सोच रहे हैं। हालांकि, धूम 4 को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।आमिर नए प्रोजेक्ट को चुनते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहते हैं कि उनका किरदार बार-बार दोहराया न जाए, लेकिन अब एक्टर ऐसे स्क्रिप्ट की तलाश में हैं जो उन्हें थ्रिलिंग एक्शन करने का मौका दे।
Edited By:Sachin Lahudkar
Related News
‘जवान’, 100 करोड़ की ओपनिंग पक्की l
Aajtakkhbhar:शाह रुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मूवी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट ने जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन का अनुमान लगाया है जो अपने आप में बड़ी बात है।
फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में कुछ ही घंटों का समय बाकी है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज बना हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले दिन किंग खान की मूवी ‘पठान’ का रिकॉर्ड तक तोड़ सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने ‘जवान’ के ओपनिंग डे कलेक्शन पर बात की है।
प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने जवान के पहले दिन के बंपर कलेक्शन का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा किया है। हिंदी में फिल्म 60-75 करोड़ कमा सकती है। अगर सभी भाषाओं को मिला दें, तो मूवी 100 करोड़ कमा ले जाएगी। वहीं, दुनियाभर में पहले दिन फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।
बुक माय शो में सिर्फ इंडिया में फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म को चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
इंडिया में फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। मूवी वर्ल्डवाइड 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। पहली बार ऑडियंस को शाह रुख खान और नयनतारा का रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं, विजय सेतुपति फिल्म में विलेन बने हैं। यह एटली कुमार की किंग खान के साथ और बॉलीवुड में भी पहली फिल्म है।
Edited By : Sachin Lahudkar