दुनिया

Category: दुनिया

अर्जेंटीना ने 2021,कोपा कप को जीता था। उसके बाद से अर्जेंटीना ने 36 मैच खेले। इसमें से किसी भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। 

Aajtkkhabar:1978 और 1986 में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था। अपने आखिरी फीफा विश्व कप में लियोनेल मेसी उस उपलब्धि को दोहराना चाहेंगे।

अर्जेंटीना ने 2021 में अमेरिका में हुए कोपा कप को जीता था। उसके बाद से अर्जेंटीना ने 36 मैचों खेले। इसमें से किसी भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अपने पिछले पांच गेम में उसने जीत दर्ज की है।

बात सऊदी अरब की करें तो 1994 के फीफा वर्ल्ड कप के दौरा वह ग्रुप स्टेज से बमुश्किल वह राउंड ऑफ 16 में पहुंचे थे, लेकिन हार के साथ उनका सफर खत्म हो गया था। साउदी अरब ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले दस मैचों में से केवल 2 जीते हैं।

बात करें हेड-टू-हेड की तो अर्जेंटीना और सऊदी अरब पहले कभी विश्व कप में नहीं भिड़े हैं, लेकिन अर्जेंटीना ने एशियाई राष्ट्र के साथ अपने पिछले चार मुकाबलों में दो जीत और दो ड्रॉ मैच खेलें हैं।

Edited By:Sachin Lahudkar

ऐप ब्लाइंड की ओर से किए गए एक सर्वे में बताया गया है कि 42 प्रतिशत कर्मचारी ट्विटर को छोड़ना चाहते हैं। 

Aajtakkhabar:समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,एलन मस्क,116 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के आने से उनके हौसले बुलंद हैं। उनकी ट्विटर पोस्ट आमतौर पर आलोचकों की बातों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुरूप नहीं होतीं। इन दिनों उनकी खूब आलोचना हो रही है, लेकिन दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति मस्क आलोचना से विचलित नहीं होते।

उधर ट्विटर से बड़ी संख्या में छंटनी के बाद अब बच गए कर्मचारियों ने कंपनी के नए बॉस एलन मस्क को शॉक देना शुरू किया है। जानकारी के अनुसार, मस्क के द्वारा कंपनी में काम करने के लिए बनाए गए सख्त नियमों से बाकी बचे कंपनी के कर्मचारी काफी नाखुश हैं और इस कारण सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को कंपनी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

बता दें, ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद मस्क कंपनी के कर्मचारियों को लंबे समय तक काम करने या फिर कंपनी छोड़ने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कई कर्मचारियों ने कंपनी को छोड़ना भी शुरू कर दिया है।

वर्कप्लेस ऐप ब्लाइंड की ओर से किए गए एक सर्वे में बताया गया है कि 42 प्रतिशत कर्मचारी ट्विटर को छोड़ना चाहते हैं। इस सर्वे में 180 ट्विटर कर्मचारियों ने भाग लिया था। इस सर्वे में चौकाने वाली बात यह थी कि केवल 7 प्रतिशत ही कर्मचारी ट्विटर में काम करना चाहते थे।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मस्क ट्विटर में अब सीनियर कर्मचारियों को रोकने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं और उन्हें कंपनी में रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले के जानकारी मिली है कि गुरुवार को जिन कर्मचारियों ने ट्विटर को छोड़ा उनमें बड़ी संख्या में इंजीनियर्स शामिल थे, जो कि ऐप के बग को ठीक करने आदि का काम करते थे।

बता दें, 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद मस्क ने ट्विटर के आधे से अधिक करीब 4400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और काम करने की नियमों को भी काफी सख्त बना दिया है।[एजेंसी इनपुट के साथ]

Edited By:Sachin Lahudkar

G-20 शिखर सम्मेलन- मोदी ने कहा कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा।

Aajtakkhabar:पीएम मोदी भाग लेने के लिए बाली के अपूर्व केम्पिसंकी होटल पहुंचे। इस दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी अपूर्व केम्पिसंकी होटल पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का ये तीन दिवसीय दौरा है। पीएम यहां 20 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वह 10 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। पीएम मोदी इंडोनेशिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे।

आज की खाद की कमी कल का खाद्य संकट है, जिसका समाधान दुनिया के पास नहीं होगा। हमें खाद और खाद्यान्न दोनों की आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर और सुनिश्चित बनाए रखने के लिए आपसी समझौता करना चाहिए।

मोदी ने कहा कि भारत में स्थायी खाद्य सुरक्षा के लिए हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। बाजरा जैसे पौष्टिक और पारंपरिक खाद्यान्नों को फिर से लोकप्रिय बना रहे हैं। बाजरा वैश्विक कुपोषण और भूख को भी दूर कर सकता है। हम सभी को अगले वर्ष अतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए।

शांति, सद्भाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और सामूहिक संकल्प दिखाने की आवश्यकता है। विश्वास है कि जब जी20 गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की पवित्र भूमि में मिलेंगे, तो हम दुनिया को शांति का एक मजबूत संदेश देने के लिए सहमत होंगे।

मोदी ने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा। पिछली सदी में विश्व युद्ध ने दुनिया में कहर बरपाया था, जिसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति का रास्ता अपनाने का गंभीर प्रयास किया। अब हमारी बारी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यूएन जैसी संस्था युद्ध को रोकने में विफल रही है। ऐसे में जी20 सम्मेलन से ही दुनिया को उम्मीद है।कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध ने विश्व में तबाही मचाई है। मोदी ने कहा कि युद्ध विराम का रास्ता खोजना होगा।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र में भाग लिया। मोदी ने इस दौरान खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा के लिए आपूर्ति की महत्वपूर्णता को रेखांकित किया।

Edited by:Sachin Lahudkar

POK के गिलगित- बाल्टिस्तान प्रांत में प्रतिदिन 10 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है। बिजली कटौती के अलावा महंगाई को लेकर भी लोग लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

Aajtakkhabar:गिलगित-बाल्टिस्तान , एएनआइ।पूरे नगर में 10 घंटे तक बिजली कटौती के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बिजली कटौती के अलावा महंगाई को लेकर भी लोग लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तानी वर्नाक्यूलर मीडिया ने यह जानकारी दी है। 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत पिछले तीन हफ्तों से आटे की संकट से जूझ रहा है।

गिलगित-बाल्टिस्तान की अवामी एक्शन कमेटी (AAC) ने अघोषित बिजली कटौती और अन्य जरूरी मुद्दों को लेकर गिलगित में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। विरोध प्रदर्शन में AAC मुख्य रूप से आटा डिलरशिप को समाप्त करने के मुद्दे को उठाना चाहती है। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, डीलरशिप बंद होने से सरकार के लिए भ्रष्टाचार का नया रास्ता खुलेगा, साथ ही इालाके में बेरोजगारी बढ़ने का भी खतरा बढ़ेगा।  स्थानीय मीडिया के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत पिछले तीन हफ्तों से आटे की संकट से जूझ रहा है।

PFMA के अधिकारियों ने कहा कि संकट के लिए आटा मिल मालिकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था,

इस मामले पर पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन (PFMA) ने कहा कि आटे की मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर है, जिस कारण यह संकट पैदा हुआ है। PFMA के अधिकारियों ने कहा कि संकट के लिए आटा मिल मालिकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, जबकि वास्तव में सरकार ने कटाई के मौसम में गेहूं के परिवहन पर एक राज्य से दूसरे राज्य और एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी कारण मांग और आपूर्ति में इतना बड़ा संकट देखने को मिल रहा है।

बलूचिस्तान में 20 किलो आटे की कीमत 2,380 रुपये से 2,500 रुपये हो गई है। पाकिस्तान कुछ दिनों पहले आई बाढ़ से प्रभावित हुआ था, जिसके बाद कई टन गेहूं और अन्य खाद्य उत्पाद नष्ट हो गए हैं। यह ऐसे समय में हुआ था जब देश पहले से ही महंगाई से जूझ रहा था।

Edited By: Sachin Lahudkar

विदेश मंत्री रूस यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों और विभिन्न क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Aajtakkhabar:मास्को, जयशंकर ने आखिरी बार जुलाई 2021 में रूस का दौरा किया था और जब से यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है तब से यह उनकी पहली यात्रा है। उसके बाद अप्रैल 2022 में रूसी विदेश मंत्री की नई दिल्ली की यात्रा की थी। इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री की यात्रा से पहले, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस और भारत एक अधिक न्यायसंगत और समान बहुकेंद्रित विश्व व्यवस्था के सक्रिय गठन के लिए खड़े हैं।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में यूक्रेन और रूस के युद्ध की शुरुआत के बाद से, रूस के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध प्रतिबंधों से प्रभावित मास्को से तेल आयात में वृद्धि के चलते पश्चिम देशों को चुभने लगे हैं। यूक्रेन में आठ महीने से अधिक समय से जारी युद्ध का वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है और इससे कच्चे तेल की कीमतों में अचानक वृद्धि हुई है।

विशेष रूप से, भारत ने संघर्ष की शुरुआत के बाद से रूस की निंदा नहीं की है और अपनी स्वतंत्र स्थिति बनाए रखी है। हालांकि, कई संयुक्त राष्ट्र मंचों पर भारत ने लगातार हिंसा को खत्म करने का आह्वान किया है और शांति और कूटनीति से मसले सुलझाने को कहा है।

Edited By: Sachin Lahudkar