ब्रेकिंग न्यूज

Category: मनोरंजन

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज और गेंदबाज भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है।

Aajtakkhabar:जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 25 गेंद पर 61 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में वह 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए जब टीम को तेजी से रन बनाने की दरकार थी फिर जो हुआ वह पूरी दुनिया ने देखा।

14वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 101 रन था लेकिन आखिर में सूर्या की विस्फोटक पारी ने टीम को 186 के स्कोर तक पहुंचाया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा “इससे बेहतर फीलिंग नहीं हो सकती है” सूर्या के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कॉमेंट किया “अलग लेवल” यह पहली बार नहीं हुआ है जब विराट कोहली ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की है। पहले भी उन्होंने, उनकी अद्भुत पारी की प्रशंसा की थी। अब विराट कोहली का यह कॉमेंट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

बीसीसीआइ ने इसको शेयर करते हुए लिखा कि कोहली ने स्वीकृति दे दी है। टी20 वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी की बात करें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पारी, उनका इस टुर्नामेंट में तीसरी अर्धशतकीय पारी थी। रन के मामले में वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 5 मैच में 225 रन बनाए हैं। 

BCCI ने शेयर किया ट्वीट

ऐसा नहीं है कि सूर्या की तारीफ करने वालों में केवल बल्लेबाज हैं बल्कि एक जमाने में अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को चौंकाने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि ये अलग ही प्लेनेट से आया है।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड टीम ने 10 नवंबर को एडिलेड में होगा। टीम को उम्मीद होगी कि सूर्यकुमार यादव का यह फॉर्म कम से कम और दो मैच में इसी तरह का रहे जिससे टीम इंडिया 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दोबारा घर ला सके।

विराट कोहली ने शानदार 44 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली।

Aajtakkhabar: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल व विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 7 ओवर में 66 रन बनाए और बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से मैच को 16 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को जीत के लिए 151 रन का नया लक्ष्य दिया गया। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बना सकी।

इस मैच में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के प्लेयर्स और बांग्लादेशी फैंस काफी निराश दिखे। हार के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद की आखें नम थीं। वहीं, बांग्लादेशी फैंस भी रोते नजर आए।

मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, ‘भारत के साथ खेलना हमेशा मु्श्किल होता है। यह एक शानदार मैच रहा, दर्शकों ने खेल का पूरा आनंद लिया। अंत में किसी को जीतना ही था और किसी को हारना। लिटन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हमारी योजना थी कि भारत के टॉपर ऑर्डर को पहले जल्दी आउट किया जाए। हम सकारात्मक हैं, हम इस विश्व कप में खेल का आनंद लेना चाहते थे, उम्मीद है कि हम अच्छे प्रदर्शन कर इसे जारी रख सकते हैं।’

Edited By:Sachin Lahudkar

भारतीय क्रिकेट टीम को जीत मिल सकती थी, लेकिन टास के बाद ही रोहित शर्मा के फैसले का खमियाजा टीम को भुगतना पड़ा। 

Aajtakkhabar:मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के रहते हुए भी सिर्फ 133 रन बनाए जो जीत के लिए काफी नहीं थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम जीत से क्यों दूर हो गई आपको इसके तीन प्रमुख कारण बताते हैं। 

भारतीय टीम इससे पहले भी बड़े मौकों पर टास जीतकर गेंदबाजी का ही फैसला करती थी और बाद में चेज करती थी।

भारतीय टीम ने इस मैच में टास जीता था और उसे बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी करनी चाहिए थी। टीम इंडिया इस मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरी थी और बल्लेबाजी में काफी गहराई थी। भारतीय टीम इससे पहले भी बड़े मौकों पर टास जीतकर गेंदबाजी का ही फैसला करती थी और बाद में चेज करती थी। इस मैच में भी अगर रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी करते तो भारतीय गेंदबाज भी प्रोटियाज बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते थे जैसा की भारत के साथ हुआ। भारत के पास अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन जैसे गेंदबाज थे जो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर सकते थे। वहीं भारत को अगर बड़ा स्कोर मिलता तो इस बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ उसे चेज किया जा सकता था। 

सूर्यकुमार का साथ एक या दो बल्लेबाजों ने भी दिया होता तो बात कुछ अलग हो सकती थी।

भारतीय बल्लेबाजों में से सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो अन्य सभी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। यही नहीं सूर्यकुमार और दिनेश कार्तिक के अलावा अन्य किसी बल्लेबाजों के बीच कोई अच्छी साझेदारी नहीं हो पाई। अगर सूर्यकुमार का साथ एक या दो बल्लेबाजों ने भी दिया होता तो बात कुछ अलग हो सकती थी। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 68 रन, रोहित शर्मा ने 15 रन, विराट कोहली ने 12 रन, केएल राहुल ने 9 रन, दीपक हुड्डा ने जीरो रन, हार्दिक पांड्या ने 2 रन, दिनेश कार्तिक ने 6 रन, आर अश्विन 7 रन व शमी ने जीरो रन की पारी खेली। यही नहीं भारतीय फील्डिंग भी अच्छी नहीं रहीl

मिलर ने 46 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर भारत की हार निश्चित कर दी। 

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के 3 विकेट पर 24 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्करम और मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मिलर को दो जीवन दान 12 और 15 रन पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के द्वारा मिला और बाजी यहीं से पलट गई। हालांकि हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी तो वहीं मिलर ने 46 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर भारत की हार निश्चित कर दी। 

Edited By: Sachin Lahudkar

BCCI के फैसले से तिलमिलाए शाहीद अफरीदी, ट्वीट करके कसा तंज

Aajtakkhabar:आनलाइन डेस्क। एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है, लेकिन भारत के वहां जाने के मामले पर बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाने का मांग करेंगे। बीसीसीआइ के इस फैसले के बाद पाकिस्तान से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने ट्वीट करते हुए पहले  लिखा था कि अगर बीसीसीआइ अगले साल एशिया कप तटस्थ स्थल पर खेलना चाहता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी भारत में आयोजित 2023 वनडे विश्व कप को लेकर भी आइसीसी से संपर्क करना चाहिए।वहीं अब शाहिद अफरीदी भी बीसीसीआइ के इस रूख से परेशान से नजर आए। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले 12 महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ अच्छी स्थिति बनी है और काफी मैच खेले गए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बीसीसीआइ की तरफ से ऐसा बयान सही नहीं है। ऐसी बातें भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को दिखाता है। 

शाहीद अफरीदी, ट्वीट- When excellent comradery between the 2 sides in the past 12 months has been established that has created good feel-good factor in the 2 countries, why BCCI Secy will make this statement on the eve of #T20WorldCup match? Reflects lack of cricket administration experience in India

8:13 अपराह्न · 18 अक्तू॰ 2022

अब जब बीसीसीआइ ने यह साफ कर दिया है, यूएई एक बार फिर टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। 2018 में, बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान देश था लेकिन टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करना पड़ा। इस साल फिर से एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में खेला गया जबकि श्रीलंका टूर्नामेंट का मेजबान देश था। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर सकता है, लेकिन इसे तटस्थ स्थान पर खेला जा सकता है। वहीं जहां तक 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात है तो यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।

Edited By: sachin lahudkar

दुनियाभर में बजा कांतारा का डंका

 Aajtakkhabr:रत्नम के फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। इन फिल्मों को साउथ के दर्शकों के साथ-साथ हिंदी ऑडियंस का भी खूब प्यार मिला है और अब इस लिस्ट में एक और फिल्म शुमार हो गई है। केजीएफ और केजीएफ 2 के बाद होंबले फिल्म्स की दूसरी कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा चुकी है। कन्नड़ के साथ-साथ इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया, जहां ‘कांतारा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की।

कांतारा की आंधी दुनियाभर में चल रही है। जहां कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है, तो वही दूसरी तरफ दुनियाभर में महज चार दिनों में ही इस फिल्म ने लगभग 140.35 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर ली है। कन्नड़ के साथ-साथ ‘कांतारा’ का तेलुगु वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस फिल्म ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कल यानी अपने तीसरे ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, तो वही अब फिल्म की लगभग टोटल कमाई 118.49 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है।कांतारा आईएमडीबी रेटिंग के मामले में केजीएफ को पीछे छोड़ चुकी है। इतना ही नहीं 13 दिनों में इस फिल्म ने 90 करोड़ कमा कर होंबले फिल्म्स की पैन इंडिया फिल्म केजीएफ का कन्नड़ भाषा में कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब देखना ये है कि क्या ये केजीएफ के साथ-साथ अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।

Edited By:Sachin lahudkar