पॉलिटिक्स

Category: पॉलिटिक्स

PM नरेन्द्र मोदी पहुंचे करगिल, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

Aajtakkhabar: एजेंसी। देश में आज दीपावली का पर्व (Diwali 2022) मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करगिल पहुंचे। यहां पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। वहीं, राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी के कारण धुंध दिखाई दे रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 276 खराब श्रेणी में है। चक्रवात सितरंग को देखते हुए आईएमडी ने 24 और 25 अक्टूबर के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। आइएमडी के अनुसार 25 अक्टूबर तक बंगाल की उत्तरी खाड़ी में अपतटीय गतिविधियों को निलंबन किया गया है।

Edited by:Sachin Lahudkar

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल l

Aajtakkhabar:लंदन, एएनआई: भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने के लिए न्यूनतम नामांकन की सीमा को पार कर लिया है। उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए 100 से अधिक नामांकन प्राप्त प्राप्त हुए हैं। देश की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पद पर दावा करने वालों में ऋषि सुनक पहले हैं, जिन्होंने न्यूनतम नामांकन की सीमा को पार किया है।ऋषि सुनक को बीते दिनों ब्रिटेन में हुए प्रधानमंत्री के चुनावों में लिज ट्रस के आगे हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उन्हें यूके की पीएम पद की दौड़ में शामिल होने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के कम से कम 100 सांसदों का समर्थन मिला है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद यह एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम है। ट्रस के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने आम चुनाव की अपनी मांग दोहराई थी।वहीं, ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने भी पीएम की दौड़ में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा था कि वो एक बार फिर यह जिम्मेदारी संभालने की लिए तैयार हैं। शुक्रवार को, हाउस ऑफ कॉमन्स में नेता पेनी मोर्डंट ने भी पीएम पद पर दावा किया। मोर्डंट ने ट्वीट किया कि, उन्हें उन सहयोगियों का समर्थन मिला है जो एक नई शुरुआत, एकजुट पार्टी और राष्ट्रीय हित में नेतृत्व चाहते हैं।

Edited By:Sachin Lahudkar

टूरिज्म का ग्लोबल हब, देश के बुनियादी ढांचे में हो रहा निवेश:-मनसुख मंडाविया

Aajtakkhabar:मांडविया ने कहा कि, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में निवेश के जरिए भारत स्वस्थ और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए, डा. मनसुख मंडाविया ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। सरकार ने स्वास्थ्य को विकास से जोड़ा है, क्योंकि केवल एक स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्रीय विकास में योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि, कल्याण और उपचार पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। हमें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे लोग बीमार न पड़ें। यही कारण है कि हमारी सरकार स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर मंत्री मंडाविया ने कहा कि सरकार न केवल अधिक चिकित्सा सुविधाओं का निर्माण कर रही है बल्कि मेडिकल कॉलेजों की संख्या और एमबीबीएस सीटों की संख्या भी बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, जब तक युवा मेडिकल कॉलेजों से स्नातक होंगे, तब तक देश एक मेडिकल टूरिज्म हब में बदल चुका होगा। यहां दुनिया भर के मरीजों को इलाज मुहैया कराएगा। वहीं, देश की रिसर्च नीति पर बोलते हुए डा. मंडाविया ने कहा कि दुनिया भर में हर 10 वैज्ञानिकों और शोध विद्वानों में से लगभग 3 भारतीय हैं। सरकार की शोध नीति प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करती है और उनका समर्थन करती है। भारत का लक्ष्य नवाचार और अनुसंधान में अग्रणी बनना है।

Edited by:Sachin Lahudkar

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव थोड़ी देर में होगा शुरू

Aajtakkhabar:ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होने जा रहा है। देशभर में 9 हजार से अधिक प्रतिनिधि नए अध्यक्ष को चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है। करीब 22 साल बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। गांधी परिवार के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला है। मतों की गिनती बुधवार को होगी। मतों की गिनती के बाद लगभग 24 साल बाद कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से होगा। सोनिया और प्रियंका गांधी दिल्ली में वोट डालेंगे जबकि राहुल गांधी कर्नाटक में वोट करेंगे।

Mon, 17 Oct 2022 09:44 AM- Sachin lahudkar

नारायण राणें :-एकही खासदार निवडून येऊ देणार नाही.

Aajtakkhabar:“दक्षिण मुंबईत भाजपाचाच खासदार असणार. मुंबईत शिवसेनेचा एकही खासदार निवडून येणार नाही याची आम्ही काळजी घेऊ,” असं विधान नारायण राणे यांनी केलं होतं. त्यांच्या या विधानावर प्रतिक्रिया देताना आदित्य ठाकरे यांनी गद्दारी केल्याची आठवण करुन देत टोला लगावला.“निवडणूक येईपर्यंत ते भाजपामध्ये राहतील का? हा त्यांचा चौथा पक्ष आहे. मी त्यांच्यावर जास्त बोलत नाही. कारण जेव्हापासून त्यांनी गद्दारी केली आणि पक्ष सोडून गेले तेव्हापासून ते आपल्या कामाबद्दल अजिबात बोललेले नाहीत,” अशी टीका आदित्य ठाकरेंनी केली.“नुसतं आमच्यावर बोलायचं, आमच्याबद्दल वाईट बोलायचं हा एककलमी कार्यक्रम सुरु आहे. आमच्या मनात तरी असं काही नाही. अशा लोकांकडे कमीत कमी लक्ष दिलं पाहिजे, म्हणजे आपण आपल्या कामावर लक्ष केंद्रीत करु शकतो,” असा टोलाही त्यांनी लगावला.आदित्य ठाकरेंना या टीकेबद्दल विचारण्यात आलं असता त्यांनी सांगितलं की “त्यांना बोलू दे, यातून त्यांची वृत्ती समोर येत आहे. सूडबुद्धीने काम सुरु असून द्वेषाचं राजकारण केलं जात आहे. आतापर्यंतच्या निवडणुकीमध्ये एकमेकांना संपवण्याची अशी भाषा कोणीही वापरली नव्हती. आतापर्यंत जे काही राजकराण झालं आहे त्याला पातळी होती. पण गेल्या पाच सहा वर्षात रुपयाप्रमाणे ती पातळी घसरत चालली आहे

Edited By:– Sachin Lahudkar