दुनिया

Category: राष्ट्रीय

Climate Change: किड्स राइट्स इंडेक्स ने रिपोर्ट में जताई चिंता

Aajtakkhabar :हेग, नीदरलैंड। जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनिया भर के देश अपनी चिंताएं जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में एक मानवाधिकार समूह ने बुधवार को जलवायु परिवर्तन को लेकर चेतावनी जारी की है। मानवाधिकार समूह ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान के कारण लगभग एक अरब बच्चों को अत्यधिक खतरा है। मानवाधिकार समूह की मानें तो पिछले एक दशक में युवाओं के जीवन स्तर में सुधार नहीं हुआ है।संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़ों के आधार पर किड्स राइट्स इंडेक्स ने यह भी माना है कि दुनिया के एक तिहाई से अधिक बच्चे (लगभग 820 मिलियन) वर्तमान में हीटवेव के संपर्क में थे। डच एनजीओ किड्स राइट्स ने कहा कि पानी की कमी ने दुनिया भर में 920 मिलियन बच्चों को प्रभावित किया है, जबकि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों ने लगभग 600 मिलियन बच्चों को प्रभावित किया है। यानी दुनिया में लगभग हर चार में से एक बच्चे इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है।दरअसल, किड्स राइट्स इंडेक्स वार्षिक वैश्विक सूचकांक है, यह दुनिया भर के देशों में बाल अधिकारों के सुधारों के पालन को दर्शाता है। बच्चों के अधिकारों की रैंकिंग में आइसलैंड, स्वीडन और फिनलैंड को बच्चों के अधिकारों के लिए सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। जबकि 185 देशों में से सिएरा लियोन, अफगानिस्तान और चाड को सबसे खराब बताया गया है। वहीं, शीर्ष तीन देशों में से केवल स्वीडन की रैंकिंग बदली है, स्वीडन चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है।

Edited By: Sachin lahudkar

इमरान खान :-की चेतावनी, कहा- आजादी मार्च में नहीं होगी कोई देरी

Aajtakkhabr: सोमवार को वर्तमान सरकार शाहबाज शरीफ को चेतावनी दे डाली है। इमरान खान ने चेताया कि सरकार विरोधी आजादी मार्च में कोई भी देरी नहीं होगी और रैली की सभी तैयारियां की जा चुकी है। पीटीआइ प्रमुख इमरान खान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि “अगर सरकार ने अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की तो आजादी मार्च अक्टूबर में ही आयोजित किए जाएंगे।इमरान खान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार विरोधी मार्च में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे। खान के मुताबिक, वह अभी सरकार को कुछ दिनों का समय दे रहे हैं ताकि वह आम चुनाव पर अपना फैसला सुना सकें। इमरान ने कहा कि “मैं अपने आजादी मार्च को शुरू करने से पहले सरकार को और समय दे रहा हूं।”इस्लामाबाद में एक प्रेस सम्मेलन के दौरान राणा ने कहा कि इमरान खान को सड़कों पर भीड़ इकट्टा करने की आदत है, लेकिन सरकार भी अच्छे से जानती है कि इस रैली को कैसे खत्म करना है। राणा ने आगे कहा कि इमरान खान का ये रवैया राष्ट्र के पक्ष में नहीं है। वह पाकिस्तान में अराजकता फैलाना चाहते हैं।

Edited By: -Sachin lahudkar

विमान में बम की सूचना से हड़कंप, अलर्ट पर IGI एयरपोर्ट

बम की धमकी के बाद अलर्ट पर दिल्ली IGI हवाई अड्डा

Aajtakkhabar :एजेंसी-अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात तो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मास्को से दिल्ली आने वाली उड़ान में बम की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया था और हवाईअड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अब भी उड़ान की जांच की जा रही है।रूस की राजधानी मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे जाने की सूचना से शुक्रवार सुबह हड़कंप की स्थिति बन गई। दिल्ली में विमान की लैंडिंग के बाद जांच जारी है। अच्छी बात यह है कि सभी क्रू सदस्यों और विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। कुल 386 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को उड़ान से सुरक्षित उतारा गया। दिल्ली पुलिस ने इसकी आधिकारिक जानकारी भी दी है।

सुप्रीम कोर्ट का शराब की बोतलों पर स्वास्थ्य चेतावनी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार

Aajtakkhabar:नई दिल्ली, प्रेट्र। तंबाकू की तुलना में शराब कहीं अधिक हानिकारक है लेकिन इसके बोतल पर स्वास्थ्य चेतावनी नहीं होती है, इसपर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। लेकिन कोर्ट ने कहा कि वह पालिसी बनाने मामले में दखल नहीं देगा और मामले पर सुनवाई से इंकार कर दिया। 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शराब की बोतलों पर स्वास्थ्य चेतावनी सुनिश्चित कराने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। जिस तरह तंबाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य संबंधित चेतावनी दी रहती है शराब की बोतलों पर भी वैसी ही चेतावनी के लिए सरकारी अथारिटी को निर्देश देने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह पालिसी मामले में दखल देने नहीं देगी।

Edited By:Sachin Lahudkar