नीदरलैंड्स से मिले 246 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है जब नीदरलैंड्स ने किसी बड़ी टीम का खेल खराब किया होहालांकि, विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है, जब नीदरलैंड्स ने किसी बड़ी टीम का खेल खराब किया हो।
विश्व कप क्वालिफायर में वो नीदरलैंड्स की टीम ही थी, जिसने वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराते हुए कैरेबियाई टीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया था।साल 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पटखनी दी थी।
नीदरलैंड्स ने इंग्लिश टीम को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया था और वर्ल्ड क्रिकेट को अपने प्रदर्शन से हैरान कर डाला था।साल 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के दमदार प्रदर्शन का शिकार एकबार फिर इंग्लैंड की ही टीम बनी थी। इस बार नीदरलैंड्स ने इंग्लिश टीम को 45 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर डाला था।
आयरलैंड को चटाई थी धूल
2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्स ने धांसू प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को हैरान कर डाला था। रोमांचक मैच में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड को 12 रन से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
साउथ अफ्रीका को दी पटखनी
साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने साल 2022 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपने प्रदर्शन से हैरान कर डाला था। इस मुकाबले को नीदरलैंड्स ने 13 रन से अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के आगे चारों खाने चित हो गई थी।
वेस्टइंडीज का तोड़ा सपना
वर्ल्ड कप 2023 में अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर रही वेस्टइंडीज को नीदरलैंड्स ने हराते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर डाला था। विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले में नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में कैरेबियाई टीम को हार का स्वाद चखाया था। इस हार के चलते ही वेस्टइंडीज की टीम पहली बार विश्व कप खेलने नहीं उतर सकी।
साउथ अफ्रीका को चौंकाया
वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर बेहतरीन लय में दिखाई दे रही साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के आगे चारों खाने चित हुई। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 245 रन लगाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर सिमट गई।
साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है।साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स की यह पहली जीत है। इतना ही नहीं, बल्कि नीदरलैंड्स ने 16 साल बाद वनडे में पहली जीत हासिल की है। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल हुआ है।
अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स को हरा देता तो भारत के हाथों से विश्व कप प्वाइंट्स टेबल से पहला स्थान फिसल जाता और वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
वहीं, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिन्होंने 3 मैचों में 6 प्वाइंट्स है। भारत और न्यूजीलैंड के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते भारतीय टीम टॉप पर कॉबिज है।
तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका टीम 4 अंक के साथ मौजूद है, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 38 रन से हार का सामना किया।
पाकिस्तान के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं। इंग्लैंड ने 3 मैच में से 2 मैच में हार का सामना किया है। इंग्लिश टीम इस वक्त पांचवें स्थान पर है। छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीमें मौजूद है। विश्व कप 2023 में पहली जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर है। जबकि 9वें नंबर पर नीदरलैंड्स टीम खिसक गई है, 10वें स्थान पर श्रीलंका टीम है, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की।