ब्रेकिंग न्यूज

Category: स्पोर्ट्स

इंग्लैंड टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में जीता था और अब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उसने जीत लिया है।

Aajtakkhabar:मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में उसने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य था जो उसने 5 विकेट खोकर 1 ओवर पहले हासिल कर लिया। इंग्लैंड टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में जीता था और अब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उसने जीत लिया है। इस तरह से एक साथ वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई।

online image

इस जीत के साथ ही वह दो बार इस खिताब को जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले वेस्टइंडीज के नाम यह रिकॉर्ड था। अब तक टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम की बात करें तो इसका पहला एडिशन भारत के नाम रहा था, जब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर यह कारनामा किया था।

टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन भारत के नाम रहा था जब साउथ अफ्रीका में आयोजित वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने एमएस धौनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

दूसरा टी20 वर्ल्ड कप 2009, इंग्लैंड में खेला गया था। इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पाकिस्तान टीम के नाम रहा था जिसने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी।

तीसरा एडिशन, 2010 वेस्टइंडीज में खेला गया। इस साल पहली बार टॉफी एशिाय से बाहर गई और इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। उस वक्त इंग्लैंड की कप्तानी पॉल कोलिंगवुड के हाथों में थी।

चौथा एडिशन, 2012 श्रीलंका में खेला गया। इस बार वेस्टइंडीज पहली बार चैंपियन बनी और उसने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया।

5वां एडिशन, 2014 बांग्लादेश में खेला गया। इस बार खिताब श्रीलंका ने जीता। रनर-अप के तौर पर टीम इंडिया थी।

छठा एडिशन, 2016 भारत में खेला गया। इस बार यह खिताब वेस्टइंडीज ने जीता। वेस्टइंडीस ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता और ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।

सातवां एडिशन, 2021 कोविड के कारण यह यूएई में खेला गया। इस बार बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी। एरॉन फिंच की कप्तानी में टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया।

Edited By: Sachin Lahudkar

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से शर्मनाक शिकस्त दी। इस हार से 15 साल बाद टी20 विश्व कप जीतने का भारत का सपना टूट गया।

Aajtakkhabar:स्पोर्ट्स डेस्क।पूरे मैच में भारतीय टीम दबाव में दिखी। इस बात को कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद स्वीकार किया।रोहित ने कहा कि “भारत के खिलाड़ियों के पास नॉकआउट मैच के दबाव को संभालने का अनुभव है, लेकिन इस मौके पर वे थोड़े नर्वस थे।” उन्होंने कहा, “आप किसी को दबाव झेलना नहीं सिखा सकते, यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है। सभी इसे समझने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेला है। हमने बल्ले और गेंद से अच्छा नहीं किया।”

एडिलेड में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान माना जाता है। ऐसे में टीमें यह लक्ष्य का पीछा करने का फैसला करती हैं। सेमीफाइनल में टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गिरा और उसने पहले फील्डिंग चुनी। टॉस के वक्त ही रोहित शर्मा को थोड़ा दबाव में देखा गया था। जो सुपर-12 के मैचों में देखने को नहीं मिला था, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में शुरुआत में थोड़ा दबाव स्वाभाविक रूप से रहता है, लेकिन यह खेल के अंत तक बना रहा।

टॉस हराने के बाद रोहित ने कहा कि अगर वह जीतते तो पहले बैटिंग चुनते। जॉस बटलर ने उनकी यह पूरी कर दी। इंग्लैंड ने पहले फील्डिंग चुनी। बल्लेबाज करने आऐ रोहित और राहुल ने बहुत धीमी शुरूआत की। पहले पावरप्ले में महज 38 रन बने और केएल राहुल का विकेट भी खोया। रोहित ने भी बहुत स्लो बैटिंग की उन्होंने 28 बॉल खेलकर 27 रन बनाए। ऐसे सारा दबाव एक बार फिर कोहली और सूर्या पर आ गया। हालांकि सूर्या ने दबाव कम करने के लिए तेज से बैटिंग करनी चाही,लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे। पहले 10 ओवर में भारत ने महज 62 रन बनाए।

सूर्यकुमार के आउट होने के बाद कोहली और हार्दिक ने संभल कर खेला। कोहली ने अर्धशतक पूरा किया। जैसे ही उनकी हाफ सेंचुरी पूरी हुई कोहली भी आउट हो गए। ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का दरोमदार हार्दिक पर आ गया। हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर 63 रन बनाए और भारत को लड़ने लायक स्कोर बनाया।

169 रन का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने सधी और तेज शुरुआत दी। दोनों पहले पॉवरप्ले में 63 रन जोड़े। इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसे। न ही भुवनेश्वर कुमार और न ही अर्शदीप को विकेट मिला। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। अंत तक गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला और इंग्लैंड 24 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।

Edited By:Sachin Lahudkar

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज और गेंदबाज भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है।

Aajtakkhabar:जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 25 गेंद पर 61 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में वह 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए जब टीम को तेजी से रन बनाने की दरकार थी फिर जो हुआ वह पूरी दुनिया ने देखा।

14वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 101 रन था लेकिन आखिर में सूर्या की विस्फोटक पारी ने टीम को 186 के स्कोर तक पहुंचाया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा “इससे बेहतर फीलिंग नहीं हो सकती है” सूर्या के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कॉमेंट किया “अलग लेवल” यह पहली बार नहीं हुआ है जब विराट कोहली ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की है। पहले भी उन्होंने, उनकी अद्भुत पारी की प्रशंसा की थी। अब विराट कोहली का यह कॉमेंट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

बीसीसीआइ ने इसको शेयर करते हुए लिखा कि कोहली ने स्वीकृति दे दी है। टी20 वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी की बात करें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पारी, उनका इस टुर्नामेंट में तीसरी अर्धशतकीय पारी थी। रन के मामले में वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 5 मैच में 225 रन बनाए हैं। 

BCCI ने शेयर किया ट्वीट

ऐसा नहीं है कि सूर्या की तारीफ करने वालों में केवल बल्लेबाज हैं बल्कि एक जमाने में अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को चौंकाने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि ये अलग ही प्लेनेट से आया है।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड टीम ने 10 नवंबर को एडिलेड में होगा। टीम को उम्मीद होगी कि सूर्यकुमार यादव का यह फॉर्म कम से कम और दो मैच में इसी तरह का रहे जिससे टीम इंडिया 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दोबारा घर ला सके।

विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर लोगों ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।

Aajtakkhabar:बीसीसीआइ ने अपने ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली को बधाई देते हुए लिखा, “477 इंटरनेशनल मैच, 24350 रन, 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्राफी विजेता को जन्मदिन की बधाई।”

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, “जन्मदिन की बधाई भाई, आने वाले साल में आपका स्वास्थ्य और कई सारे शतक के लिए, लोगों को मोटिवेट करने के लिए बधाई।”

भारत के बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, भगवान आपको स्वस्थ रखें। पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार ने लिखा, “समर्पण + दृढ़ संकल्प + अनुशासन = विराट कोहली, जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।”

Edited By: Sachin Lahudkar

विराट कोहली ने शानदार 44 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली।

Aajtakkhabar: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल व विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 7 ओवर में 66 रन बनाए और बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से मैच को 16 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को जीत के लिए 151 रन का नया लक्ष्य दिया गया। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बना सकी।

इस मैच में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के प्लेयर्स और बांग्लादेशी फैंस काफी निराश दिखे। हार के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद की आखें नम थीं। वहीं, बांग्लादेशी फैंस भी रोते नजर आए।

मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, ‘भारत के साथ खेलना हमेशा मु्श्किल होता है। यह एक शानदार मैच रहा, दर्शकों ने खेल का पूरा आनंद लिया। अंत में किसी को जीतना ही था और किसी को हारना। लिटन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हमारी योजना थी कि भारत के टॉपर ऑर्डर को पहले जल्दी आउट किया जाए। हम सकारात्मक हैं, हम इस विश्व कप में खेल का आनंद लेना चाहते थे, उम्मीद है कि हम अच्छे प्रदर्शन कर इसे जारी रख सकते हैं।’

Edited By:Sachin Lahudkar