लाईव्ह न्युज

Category: स्पोर्ट्स

भारत की इस हार से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की लगभग सारे दरवाजे बंद हो गए।

Aajtakkhabar:टीम इंडिया के इस हार से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी निराश हुए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि “इंडिया ने हमें मरवा दिया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज, साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से एक्सपोज हो गए। यदि वो थोड़ा धैर्य से खेलते तो 150 का स्कोर बना सकते थे।

अख्तर ने कहा “पाकिस्तान टीम के आगे का सफर अब लगभग खत्म हो चुका है लेकिन बावजूद इसके वह अपनी टीम का समर्थन करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार भी बताया।

टीम इंडिया को अभी दो मैच और खेलने हैं। टीम पहले बांग्लादेश के साथ एडिलेड में भिड़ेगी। यह मुकाबला 2 नवंबर को होगा जबकि टीम इंडिया सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी। अब टीम के पास मौका है कि वो दोनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म करे। 

Edited By: Sachin Lahudkar

भारतीय क्रिकेट टीम को जीत मिल सकती थी, लेकिन टास के बाद ही रोहित शर्मा के फैसले का खमियाजा टीम को भुगतना पड़ा। 

Aajtakkhabar:मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के रहते हुए भी सिर्फ 133 रन बनाए जो जीत के लिए काफी नहीं थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम जीत से क्यों दूर हो गई आपको इसके तीन प्रमुख कारण बताते हैं। 

भारतीय टीम इससे पहले भी बड़े मौकों पर टास जीतकर गेंदबाजी का ही फैसला करती थी और बाद में चेज करती थी।

भारतीय टीम ने इस मैच में टास जीता था और उसे बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी करनी चाहिए थी। टीम इंडिया इस मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरी थी और बल्लेबाजी में काफी गहराई थी। भारतीय टीम इससे पहले भी बड़े मौकों पर टास जीतकर गेंदबाजी का ही फैसला करती थी और बाद में चेज करती थी। इस मैच में भी अगर रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी करते तो भारतीय गेंदबाज भी प्रोटियाज बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते थे जैसा की भारत के साथ हुआ। भारत के पास अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन जैसे गेंदबाज थे जो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर सकते थे। वहीं भारत को अगर बड़ा स्कोर मिलता तो इस बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ उसे चेज किया जा सकता था। 

सूर्यकुमार का साथ एक या दो बल्लेबाजों ने भी दिया होता तो बात कुछ अलग हो सकती थी।

भारतीय बल्लेबाजों में से सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो अन्य सभी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। यही नहीं सूर्यकुमार और दिनेश कार्तिक के अलावा अन्य किसी बल्लेबाजों के बीच कोई अच्छी साझेदारी नहीं हो पाई। अगर सूर्यकुमार का साथ एक या दो बल्लेबाजों ने भी दिया होता तो बात कुछ अलग हो सकती थी। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 68 रन, रोहित शर्मा ने 15 रन, विराट कोहली ने 12 रन, केएल राहुल ने 9 रन, दीपक हुड्डा ने जीरो रन, हार्दिक पांड्या ने 2 रन, दिनेश कार्तिक ने 6 रन, आर अश्विन 7 रन व शमी ने जीरो रन की पारी खेली। यही नहीं भारतीय फील्डिंग भी अच्छी नहीं रहीl

मिलर ने 46 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर भारत की हार निश्चित कर दी। 

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के 3 विकेट पर 24 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्करम और मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मिलर को दो जीवन दान 12 और 15 रन पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के द्वारा मिला और बाजी यहीं से पलट गई। हालांकि हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी तो वहीं मिलर ने 46 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर भारत की हार निश्चित कर दी। 

Edited By: Sachin Lahudkar

भारतीय टीम के लिए जो खाना परोसा गया उससे टीम इंडिया के खिलाड़ी नाखुश थे.

Aajtakkhabar:अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ सिडनी में होना है. मंगलवार को प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम के लिए जो खाना परोसा गया उससे टीम इंडिया के खिलाड़ी नाखुश थे. उनके लिए जो खाना परोसा गया वह ठंडा था. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम को सैंडविच खाने को दिया गया और वह भी काफी ठंडा था. ऐसे में टीम इंडिया ने इसकी शिकायत आईसीसी से की है. न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सिर्फ फलाफल खाया है. खिलाड़ियों का कहना था कि खाना ठंडा था, कुछ खिलाड़ियों ने तुर्किश डिश फलाफल को खाया तो कुछ ने सिर्फ फल खाकर काम चलाया.

बीसीसीआई के अधिकारी ने एजेंसी से कहा, ‘यह किसी बहिष्कार की तरह नहीं है… कुछ खिलाड़ियों ने फल लिया लेकिन हर कोई दोपहर का भोजन करना चाहता था और इसलिए उन्होंने होटल वापस जाने पर खाना खाया.’

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. . बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ने भारत ने प्रैक्टिस से मना कर दिया क्योंकि ग्राउंड होटल से 42 किलोमीटर दूर था’

बता दें कि भारत की टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने वाली है. भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेला था और उसमें जीत हासिल की थी. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की ओर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 82 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी थी. भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. 

Edited By:Sachin Lahudkar

कप्तान रोहित शर्मा ने तो विराट कोहली को कंधे पर ही उठा लिया. रोहित शर्मा ने विराट की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट इनिंग करार दिया.

Aajtakkhabar:विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में चेज करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर ये मुकाम हासिल किया। हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ वो नाबाद 82 रन की पारी खेल चुके। पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह का मैच बहुत ही कम अब तक देखने को मिला है। कोहली ने ऐसी परिस्थिति से भारत को बाहर निकाला जहां से वापसी नामुमकिन सा लग रहा था साथ ही उन्होंने टीम को जीत भी दिला दी। विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की जुझारू पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई। अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने कई रिकार्ड्स भी अपने नाम दर्ज किए। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने जादुई जीत दर्ज की और इस जीत के नायक बने विराट कोहली. विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत की विजय पताका फहराई. विराट कोहली ने इस मैच में जिस तरह से भारत को जीत दिलाई उसे शब्दों में बयां करना शायद मुमकिन नहीं. विराट कोहली के लिए भी ये जीत बेहद स्पेशल रही और शायद इसीलिए ये चैंपियन खिलाड़ी जीत के बाद भावुक हो गया.

आर अश्विन ने जैसे ही आखिरी गेंद पर एक रन लिया विराट कोहली बहुत भावुक हो गए. पहले तो वो खुशी से चिल्ला, उछले-कूदे लेकिन इसके बाद अचानक उनकी आंखों में आंसू देखे गए. विराट कोहली को अकसर जीत के बाद आक्रामक जश्न मनाते हुए देखा जाता है लेकिन पहली बार इस चैंपियन खिलाड़ी को इमोशनल देखा गया. मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर इस बात को कहा.

सिर्फ विराट ही भावुक नहीं हुए. उनके साथ हार्दिक पंड्या भी भावुक नजर आए. हार्दिक पंड्या के आंसू तो रोके ना रुके और वो उन्हें पोंछते दिखाई दिए. जीत के बाद हार्दिक ने विराट कोहली को गले लगा लिया और पूरी टीम ने इस दिग्गज बल्लेबाज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी. कप्तान रोहित शर्मा ने तो विराट कोहली को कंधे पर ही उठा लिया. रोहित शर्मा ने विराट की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट इनिंग करार दिया.विराट कोहली की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब पाकिस्तान इस मैच को जीतता नजर आ रहा था. भारत ने 4 विकेट सिर्फ 31 रन पर गंवा दिए थे. राहुल, रोहित, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने सेट होने में समय लिया. उनके साथी हार्दिक पंड्या ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया. दोनों ने 78 गेंदों में 113 रन जोड़े. इसमें हार्दिक पंड्या का योगदान 40 रन रहा और विराट कोहली ने 41 गेंदों में 69 रन जोड़े.बड़ी बात ये रही कि हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद भारत और बड़ी मुसीबत में था लेकिन विराट कोहली ने संयम नहीं खोया. उन्होंने खुद पर भरोसा रखा और आखिरी ओवर में उनका छक्का पाकिस्तान पर भारी पड़ गया. विराट कोहली की पारी की सबसे खास बात ये रही कि विराट कोहली ने शुरुआती 20 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे लेकिन अगली 33 गेंदों पर उन्होंने 71 रन ठोक दिए. विराट कोहली की इस पारी की वजह से ही भारत ने असंभव सी लग रही इस जीत को संभव कर दिखाया.

Edited By: Sachin Lahudkar

23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला T20 वर्ल्ड कप में खेला जा रहा है. अब इससे बेहतर सौगात क्रिकेट फैंस के लिए इस दिवाली क्या होगी

Aajtakkhabar:कि उनकी टीम पाकिस्तान को इस मुकाबले में हरा दे. अगर ऐसा हुआ तो फिर ये दिवाली होगी भारतीय क्रिकेट के पाकिस्तान फतेह करने वाली. मतलब, खुशियों से जगमग दीप जलाने की वजह भी होगी डबल.23 अक्टूबर की तारीख का इंतजार क्रिकेट फैंस को महीनों से था. इसे लेकर दिवानगी देखते बन रही थी. वजह थी भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 में होने वाली क्रिकेट जंग. आज वो घड़ी आ चुकी है. अब से थोड़ी देर बाद यानी भारतीय समयानुसार ठीक दोपहर डेढ़ बजे से मेलबर्न के मैदान पर ये मुकाबला शुरू होगा. अब इस मुकाबले में जोर किसका दिखेगा इसके लिए तो इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इतना तय है कि बारिश विलेन नहीं बनी और मुकाबला होता है तो फिर रोमांच अपनी हद पार करता दिखेगा.यह टूर्नामेंट भले ही आस्ट्रेलिया में हो रहा हो लेकिन क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को पता है कि बल्ले और गेंद के खेल में भारत और पाकिस्तान की भिडंत से बड़ा कुछ नहीं है। यही कारण है कि मेजबान आस्ट्रेलिया का पहला मैच सिडनी में रखा गया, जबकि भारत-पाकिस्तान का मैच आस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत को पिछले साल दुबई में विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा की टीम दोबारा ये दुख भारतीय प्रशंसकों को नहीं देना चाहेगी। कभी एक देश रहे भारत और पाकिस्तान अब राजनीति, कूटनीति, विदेश नीति, क्रिकेट या कहीं भी एक-दूसरे के विरुद्ध ही खड़े रहते हैं। 135 करोड़ से ज्यादा भारतीय चाहते हैं कि रविवार को जीत का रिकार्ड 13-1 कर दे।

Edited By:Sachin Lahudkar