Aajtakkhabar:आनलाइन डेस्क। एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है, लेकिन भारत के वहां जाने के मामले पर बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाने का मांग करेंगे। बीसीसीआइ के इस फैसले के बाद पाकिस्तान से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने ट्वीट करते हुए पहले लिखा था कि अगर बीसीसीआइ अगले साल एशिया कप तटस्थ स्थल पर खेलना चाहता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी भारत में आयोजित 2023 वनडे विश्व कप को लेकर भी आइसीसी से संपर्क करना चाहिए।वहीं अब शाहिद अफरीदी भी बीसीसीआइ के इस रूख से परेशान से नजर आए। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले 12 महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ अच्छी स्थिति बनी है और काफी मैच खेले गए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बीसीसीआइ की तरफ से ऐसा बयान सही नहीं है। ऐसी बातें भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को दिखाता है।
शाहीद अफरीदी, ट्वीट- When excellent comradery between the 2 sides in the past 12 months has been established that has created good feel-good factor in the 2 countries, why BCCI Secy will make this statement on the eve of #T20WorldCup match? Reflects lack of cricket administration experience in India
अब जब बीसीसीआइ ने यह साफ कर दिया है, यूएई एक बार फिर टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। 2018 में, बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान देश था लेकिन टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करना पड़ा। इस साल फिर से एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में खेला गया जबकि श्रीलंका टूर्नामेंट का मेजबान देश था। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर सकता है, लेकिन इसे तटस्थ स्थान पर खेला जा सकता है। वहीं जहां तक 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात है तो यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।
Edited By: sachin lahudkar