पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल और एसआइ भर्ती को लेकर यह फैसला
By Aajtakkhabar Admin 13 December 2022
Aajtakkhabar:मुख्य मंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज, 12 दिसंबर 2022 को हुई एक कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। बैठक में हिस्सा लिए राज्य सरकार में वित्त मंत्री ने हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी साझा करते हुआ बताया कि सरकार पंजाब पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल और एसआइ की भर्ती हर वर्ष की जाएगी।
पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल या सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राज्य पुलिस बल 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर के पदों समेत कुल 2100 पदों पर हर साल भर्ती की जाएगी।
पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद आयोजित की गई एक प्रेस-वार्ता में कहा, “मुख्य मंत्री भगवंत मान और कैबिनेट ने आज यह निर्णय लिया है कि पंजाब पुलिस में युवाओं की भर्ती हर साल की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य पुलिस विभाग में 1800 कॉन्स्टेबल व 300 सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए, आवेदन और चयन प्रक्रिया उसी वर्ष में पूरी कर ली जाएगी।”
पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और एसआइ भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन हर साल 15 से 30 सितंबर तक आयोजित किए जाने की जानकारी पंजाब राज्य वित्त मंत्री ने दी।ऐसे में पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआइ भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के भर्ती सेक्शन punjabpolice.gov.in/RecruitmentsMain.aspx में प्रकाशित होने वाली अधिसूचनाओं पर नजर रखनी चाहिए।
Edited By: Sachin Lahudkar