कप्तान रोहित शर्मा ने तो विराट कोहली को कंधे पर ही उठा लिया. रोहित शर्मा ने विराट की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट इनिंग करार दिया.
By Aajtakkhabar Admin 24 October 2022
Aajtakkhabar:विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में चेज करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर ये मुकाम हासिल किया। हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ वो नाबाद 82 रन की पारी खेल चुके। पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह का मैच बहुत ही कम अब तक देखने को मिला है। कोहली ने ऐसी परिस्थिति से भारत को बाहर निकाला जहां से वापसी नामुमकिन सा लग रहा था साथ ही उन्होंने टीम को जीत भी दिला दी। विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की जुझारू पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई। अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने कई रिकार्ड्स भी अपने नाम दर्ज किए।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने जादुई जीत दर्ज की और इस जीत के नायक बने विराट कोहली. विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत की विजय पताका फहराई. विराट कोहली ने इस मैच में जिस तरह से भारत को जीत दिलाई उसे शब्दों में बयां करना शायद मुमकिन नहीं. विराट कोहली के लिए भी ये जीत बेहद स्पेशल रही और शायद इसीलिए ये चैंपियन खिलाड़ी जीत के बाद भावुक हो गया.
आर अश्विन ने जैसे ही आखिरी गेंद पर एक रन लिया विराट कोहली बहुत भावुक हो गए. पहले तो वो खुशी से चिल्ला, उछले-कूदे लेकिन इसके बाद अचानक उनकी आंखों में आंसू देखे गए. विराट कोहली को अकसर जीत के बाद आक्रामक जश्न मनाते हुए देखा जाता है लेकिन पहली बार इस चैंपियन खिलाड़ी को इमोशनल देखा गया. मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर इस बात को कहा.
सिर्फ विराट ही भावुक नहीं हुए. उनके साथ हार्दिक पंड्या भी भावुक नजर आए. हार्दिक पंड्या के आंसू तो रोके ना रुके और वो उन्हें पोंछते दिखाई दिए. जीत के बाद हार्दिक ने विराट कोहली को गले लगा लिया और पूरी टीम ने इस दिग्गज बल्लेबाज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी. कप्तान रोहित शर्मा ने तो विराट कोहली को कंधे पर ही उठा लिया. रोहित शर्मा ने विराट की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट इनिंग करार दिया.विराट कोहली की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब पाकिस्तान इस मैच को जीतता नजर आ रहा था. भारत ने 4 विकेट सिर्फ 31 रन पर गंवा दिए थे. राहुल, रोहित, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने सेट होने में समय लिया. उनके साथी हार्दिक पंड्या ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया. दोनों ने 78 गेंदों में 113 रन जोड़े. इसमें हार्दिक पंड्या का योगदान 40 रन रहा और विराट कोहली ने 41 गेंदों में 69 रन जोड़े.बड़ी बात ये रही कि हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद भारत और बड़ी मुसीबत में था लेकिन विराट कोहली ने संयम नहीं खोया. उन्होंने खुद पर भरोसा रखा और आखिरी ओवर में उनका छक्का पाकिस्तान पर भारी पड़ गया. विराट कोहली की पारी की सबसे खास बात ये रही कि विराट कोहली ने शुरुआती 20 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे लेकिन अगली 33 गेंदों पर उन्होंने 71 रन ठोक दिए. विराट कोहली की इस पारी की वजह से ही भारत ने असंभव सी लग रही इस जीत को संभव कर दिखाया.
Edited By: Sachin Lahudkar
Related News
देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस मामले पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं
एक तरफ जहां मोदी सरकार का कहना है कि चुनाव के खर्च में कमी करने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है। वहीं, विपक्षी दलों का मानना है कि इससे संघीय ढांचा कमजोर होगा।क्या वाकई लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने से देश को आर्थिक फायदा होगा? एक रिपोर्ट के जरिए इस सवाल का जवाब दिया गया है।पंचायत से लेकर लोकसभा तक के चुनाव एक साथ कराने से ही चुनाव खर्च कम नहीं हो जाएगा, इसके लिए जरूरी है कि सारे चुनाव एक सप्ताह के अंदर कराए जाएं। अगर ऐसा होता है तो चुनाव पर आने वाले खर्च को घटा कर एक तिहाई किया जा सकता।
एक अध्ययन के अनुसार, स्थानीय चुनाव से लेकर लोकसभा तक सारे चुनाव एक साथ कराने पर 10 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है, लेकिन अगर सभी चुनाव एक हफ्ते के अंदर कराए जाएं तो ये खर्च घट कर तीन से पांच लाख करोड़ रुपये तक आ सकता है। पंचायत से लेकर लोकसभा के चुनाव एक साथ कराने पर ₹10 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
साल 2019 के लोकसभा चुनावों में 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। लोकसभा चुनाव 2024 पर ₹1.20 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
विधानसभा सीटों पर खर्च
देश में 4,500 विधानसभा सीटें है अगर साथ कराए जाए तो इस पर तीन लाख करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।
स्थानीय निकाय चुनाव पर खर्च
देश में 2.5 लाख ग्राम पंचायते हैं। 650 जिला परिषद, 7,000 मंडल, 2 लाख 50 हजार ग्राम पंचायत सीटों के चुनाव पर 4.30 लाख करोड़ रुपये खर्च हो सकते है। देश में हैं 500 नगरपालिका हैं। सभी सीटो पर चुनाव एक साथ कराने पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।मौजूदा तौर-तरीके, पोल पैनल कितना असरदार है और राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन, ये सभी चीजें खर्च घटाने में अहम भूमिका निभाएंगी।अध्ययन के मुताबिक, अगर चुनाव को कई चरणों मे न कराया जाए तो इससे चुनाव पर खर्च कम हो सकता है, क्योकि विज्ञापन और यात्राओं पर कम खर्च होगा।
Edited by; sachin lahudkar