‘ज्युबिली’ पर मराठी निर्देशक ने लगाया कथा की चोरी का आरोप…
By Aajtakkhabar Admin 5 December 2023
एमेजॉन प्राइम वीडियो पे रिलीज हुई बहुचर्चित “ज्यूबिली” (Jubilee) सीरिज पे कथा की चोरी का आरोप मराठी निर्देशक नागनाथ खरात ने लगाया है और लीगल नोटिस भेजकर डैमेज के तौर पर ५ करोड़ और ओरिजनल स्टोरी के क्रेडिट की मांग की हैं। ज्यूबीली ये सीरिज विक्रमादित्य मोटवानी ( Vikramaditya Motewane ) ने निर्देशित किया हैं और उसे अतुल सभरवाल को लेखक का क्रेडिट दिया गया हैं । विक्रमादित्य मोटवाने Bollywood के जाने माने फिल्म निर्देशन हैं। Sacred Games जैसी सीरिज और उड़ान, लुटेरा जैसी फिल्में बनाई हैं।
कौन हैं नागनाथ खरात?
नागनाथ खरात एक इंडिपेंडेंट मराठी निर्देशक और कवि हैं। उनकी पहली शॉर्ट फिल्म दीसाड दिस ( Day After Day, 2016 ) को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले हैं। उनकी पहली फीचर फिल्म नागास्टाइल (Nagastyle, 2020) का वर्ल्ड प्रिमियर झेक रिपब्लिक में हुआ था। फिलहाल वो फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई हैं। जब वो १९ साल के थे तब उनका पहला मराठी कविता संग्रह ” ” जांभूलाच्या कविता “ ( Around the Nature ) प्रकाशित हुआ था।
क्या हैं विवाद का कारण?
28 साल के मराठी निर्देशक नागनाथ खरात का कहना है कि उनकी “बरसात के दिन” इस कथा को चोरी करके ये सीरीज बनाई हुई हैं| जो की Screen Writes Association (SWA) में जनवरी २०१८ में कॉपीराइट किया हुआ था |
नागनाथ का कहना हैं कि २०१८ में हुई “सिनेस्तान इंडिया” की स्क्रीप राइटिंग स्पर्धा में उन्होंने हिस्सा लिया था| ( जिसका प्रमोशन फिल्म ऐक्टर अमीर खान ने भी किया था | ) इस कथा की चोरी यहां से होने की ज्यादा संभावना है|
क्या है “बरसात के दिन” और ” ज्यूबिलि” में समानता l
नागनाथ खरात का कहना हैं कि जुबिली की पूरी कहानी उनके कथा पर आधारित हैं| इतना ही नहीं Jubilee के एपीसोड पांच का नाम हैं ” बरसात की रात” ऐसा हैं| जो की ओरिजनल स्टोरी “बरसात के दिन” के बहुत साम्य दर्शाता हैं| एपोसोड २ का टाइटल “दोस्ती हैं और एपीसोड ९ “बेवफा” है, जो की ओरीजनल स्टोरी में इसका जिक्र हैं।
“बरसात के दिन” के मुख्य किरदार राहुल कुमार, रीना रॉय, अरमान कपूर, बेंजामिन पालकर है, वही ज्यूबिली के मुख्य किरदार मदन कुमार, श्रीकांत रॉय, जय खन्ना, ये हैं। बरसात के दिन का स्टोरी पीरियड 1960 का Bollywood है, वही ज्यूबिली का पीरियड 1947 किया गया हैं ।
“ज्यूबीली” और १९३० बॉलीवुड कनेक्शन…
image credit by-online
जब नागनाथ जी को ज्यूबीली बॉलीवुड की पुरानी घटना पर आधारित होने की खबरों पूछा तो उपवो बोले, “इंसिडेंट से कहानी नहीं बनती| Every Story has a Different soul | उनको मालूम था एक दिन ये भी दिन आएगा, इसलिये वो ऐसा बोल रहे हैं|
SWA से जताई नाराजगी l
नागनाथ खरात ने Screen Writers Association (SWA) से नाराजगी जताई हैं|
SWA को मेल करके उन्होंने, इस बात की जानकारी देकर मदत की मांग की थी| लेकिन वहां से उन्हे कोई सहायता मिली। SWA को नए रायटर्स की फिक्र नहीं ऐसा आरोप किया हैं|
आगे जाकर उन्होंने कहा, “विक्रमादित्य मोटवाने एक अच्छे निर्देशक हैं, लेकिन इस घटना की वजह से मैं नाराज हो गया हूं ।
Edited by; Sachin Lahudkar
Related News
देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस मामले पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं
एक तरफ जहां मोदी सरकार का कहना है कि चुनाव के खर्च में कमी करने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है। वहीं, विपक्षी दलों का मानना है कि इससे संघीय ढांचा कमजोर होगा।क्या वाकई लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने से देश को आर्थिक फायदा होगा? एक रिपोर्ट के जरिए इस सवाल का जवाब दिया गया है।पंचायत से लेकर लोकसभा तक के चुनाव एक साथ कराने से ही चुनाव खर्च कम नहीं हो जाएगा, इसके लिए जरूरी है कि सारे चुनाव एक सप्ताह के अंदर कराए जाएं। अगर ऐसा होता है तो चुनाव पर आने वाले खर्च को घटा कर एक तिहाई किया जा सकता।
एक अध्ययन के अनुसार, स्थानीय चुनाव से लेकर लोकसभा तक सारे चुनाव एक साथ कराने पर 10 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है, लेकिन अगर सभी चुनाव एक हफ्ते के अंदर कराए जाएं तो ये खर्च घट कर तीन से पांच लाख करोड़ रुपये तक आ सकता है। पंचायत से लेकर लोकसभा के चुनाव एक साथ कराने पर ₹10 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
साल 2019 के लोकसभा चुनावों में 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। लोकसभा चुनाव 2024 पर ₹1.20 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
विधानसभा सीटों पर खर्च
देश में 4,500 विधानसभा सीटें है अगर साथ कराए जाए तो इस पर तीन लाख करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।
स्थानीय निकाय चुनाव पर खर्च
देश में 2.5 लाख ग्राम पंचायते हैं। 650 जिला परिषद, 7,000 मंडल, 2 लाख 50 हजार ग्राम पंचायत सीटों के चुनाव पर 4.30 लाख करोड़ रुपये खर्च हो सकते है। देश में हैं 500 नगरपालिका हैं। सभी सीटो पर चुनाव एक साथ कराने पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।मौजूदा तौर-तरीके, पोल पैनल कितना असरदार है और राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन, ये सभी चीजें खर्च घटाने में अहम भूमिका निभाएंगी।अध्ययन के मुताबिक, अगर चुनाव को कई चरणों मे न कराया जाए तो इससे चुनाव पर खर्च कम हो सकता है, क्योकि विज्ञापन और यात्राओं पर कम खर्च होगा।
Edited by; sachin lahudkar