भारतीय क्रिकेट टीम को जीत मिल सकती थी, लेकिन टास के बाद ही रोहित शर्मा के फैसले का खमियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
By Aajtakkhabar Admin 31 October 2022
Aajtakkhabar:मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के रहते हुए भी सिर्फ 133 रन बनाए जो जीत के लिए काफी नहीं थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम जीत से क्यों दूर हो गई आपको इसके तीन प्रमुख कारण बताते हैं।
भारतीय टीम इससे पहले भी बड़े मौकों पर टास जीतकर गेंदबाजी का ही फैसला करती थी और बाद में चेज करती थी।
भारतीय टीम ने इस मैच में टास जीता था और उसे बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी करनी चाहिए थी। टीम इंडिया इस मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरी थी और बल्लेबाजी में काफी गहराई थी। भारतीय टीम इससे पहले भी बड़े मौकों पर टास जीतकर गेंदबाजी का ही फैसला करती थी और बाद में चेज करती थी। इस मैच में भी अगर रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी करते तो भारतीय गेंदबाज भी प्रोटियाज बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते थे जैसा की भारत के साथ हुआ। भारत के पास अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन जैसे गेंदबाज थे जो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर सकते थे। वहीं भारत को अगर बड़ा स्कोर मिलता तो इस बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ उसे चेज किया जा सकता था।
सूर्यकुमार का साथ एक या दो बल्लेबाजों ने भी दिया होता तो बात कुछ अलग हो सकती थी।
भारतीय बल्लेबाजों में से सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो अन्य सभी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। यही नहीं सूर्यकुमार और दिनेश कार्तिक के अलावा अन्य किसी बल्लेबाजों के बीच कोई अच्छी साझेदारी नहीं हो पाई। अगर सूर्यकुमार का साथ एक या दो बल्लेबाजों ने भी दिया होता तो बात कुछ अलग हो सकती थी। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 68 रन, रोहित शर्मा ने 15 रन, विराट कोहली ने 12 रन, केएल राहुल ने 9 रन, दीपक हुड्डा ने जीरो रन, हार्दिक पांड्या ने 2 रन, दिनेश कार्तिक ने 6 रन, आर अश्विन 7 रन व शमी ने जीरो रन की पारी खेली। यही नहीं भारतीय फील्डिंग भी अच्छी नहीं रहीl
मिलर ने 46 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर भारत की हार निश्चित कर दी।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के 3 विकेट पर 24 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्करम और मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मिलर को दो जीवन दान 12 और 15 रन पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के द्वारा मिला और बाजी यहीं से पलट गई। हालांकि हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी तो वहीं मिलर ने 46 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर भारत की हार निश्चित कर दी।
Edited By: Sachin Lahudkar
Related News
‘जवान’, 100 करोड़ की ओपनिंग पक्की l
Aajtakkhbhar:शाह रुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मूवी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट ने जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन का अनुमान लगाया है जो अपने आप में बड़ी बात है।
फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में कुछ ही घंटों का समय बाकी है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज बना हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले दिन किंग खान की मूवी ‘पठान’ का रिकॉर्ड तक तोड़ सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने ‘जवान’ के ओपनिंग डे कलेक्शन पर बात की है।
प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने जवान के पहले दिन के बंपर कलेक्शन का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा किया है। हिंदी में फिल्म 60-75 करोड़ कमा सकती है। अगर सभी भाषाओं को मिला दें, तो मूवी 100 करोड़ कमा ले जाएगी। वहीं, दुनियाभर में पहले दिन फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।
बुक माय शो में सिर्फ इंडिया में फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म को चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
इंडिया में फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। मूवी वर्ल्डवाइड 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। पहली बार ऑडियंस को शाह रुख खान और नयनतारा का रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं, विजय सेतुपति फिल्म में विलेन बने हैं। यह एटली कुमार की किंग खान के साथ और बॉलीवुड में भी पहली फिल्म है।
Edited By : Sachin Lahudkar