वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। 

वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। 

By Aajtakkhabar Admin 6 September 2023

Aajtakkhabar:

भारत की मेजबानी में इस बार 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होना है जिसके लिए सभी टीमें जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। 12 साल के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने जा रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में साल 2011 में चैंपियन बनी थी।भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले, जिसको लेकर चर्चा चरम पर है।

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप खेलने उतरेगी, वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप के लिए जिन 15खिलाड़ियों को चुना है, आइए एक नजर डालते हैं उनके पिछले 1 साल के वनडे रिकॉर्ड पर।

विराट कोहली-तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम, जिन्होंने पिछले साल 2022 में अपनी फॉर्म में वापसी की और तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए। अगर बात करें विराट कोहली के पिछले 1 साल के वनडे रिकॉर्ड की तो कुल 14 मैच खेलते हुए कोहली ने 558 रन बनाए, जिस दौरान उनका औसत 46 का रहा। उन्होंने इस दौरान 3 सेंचुरी जड़ी, जिसमें से दो श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में आई।

रोहित शर्मा-

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में पिछले 1 साल से उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कई अहम मौकों पर रोहित का बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया।पिछले एक साल में रोहित ने कुल 12 वनडे मैच खेले है, जिसमें उनका स्कोर 472 रन का रहा। इस दौरान उन्होंने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था।

शुभमन गिल-

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम, जिनका बल्ला पिछले 12 महीनों में जमकर गरजा है। उन्होंने वनडे में कुल 19 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 948 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 55 का रहा, जिसमें 3 सेंचुरी और 3 अर्धशतक शामिल रहे।

श्रेयस अय्यर-

चौथे नंबर पर है टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम, जिन्होंने पिछले 1 साल से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 वनडे मैचों में कुल 537 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। श्रेयस अय्यर वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।

ईशान किशन

लिस्ट में छठे नंबर पर है टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम, जिन्होंने पिछले साल से अब तक वनडे में अपना जलवा कायम रखा। ईशान ने बीते 12 महीनों में 12 मैचों में कुल 632 रन बनाए, जिसमें उनका दोहरा शतक शामिल रहा। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में सबसे तेज 200 रन का स्कोर बनाया। ये कारनामा उन्होंने 126 गेंदों में किया था।

केएल राहुल 

पांचवें नंबर पर केएल राहुल का नाम, जिनका पिछला एक साल इंजरी से भरपूर रहा। साल 2023 में आईपीएल के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई और वह काफी समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहे।

इसके बाद उन्होंने एशिया कप की टीम में जगह बनाई, लेकिन वह भारत के शुरुआती दो मैचों में फिर से अनफिट होने के चलते नहीं खेल पाए। केएल राहुल ने पिछले 1 साल से अब तक 9वनडे मैचों में कुल 321 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 45 का रहा।

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे विश्व कप 2023 के लिए उपकप्तान बनाया गया है। पिछले एक साल से हार्दिक ने वनड में कुल 12 मैच खेले है, जिसमें उनका उन्होंने 367 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 36 का रहा। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए और उनका बेस्ट फिगर 3/44 का रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया।

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में रन बनाने को जूझते नजर आए। सूर्या ने बीते 1 साल से अब तक कुल 13 मैचों में 171 रन बनाए, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन (35) निकले थे।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वनडे फॉर्मेट में बीते 12 महीनों में केवल 7 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 127 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट चटकाए है, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/37 का रहा जो कि हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ देखने को मिला।

मोहम्मद सिराज

लिस्ट में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीने में कुल 15 मैच खेलते हुए कुल 30 विकेट चटकाए। सिराज ने इस दौरान 2 बार फोर विकेट हॉल और 3 विकेट हॉल लिया। उनका बेस्ट फिगर 4/32 रहा जो कि श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में इस साल आया।

जसप्रीत बुमराह

लिस्ट में 11वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम, जो पिछले साल से चोटिल होने की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर रहे। उन्होंने पिछले साल से अब तक केवल 1 वनड मैच खेला। ये मैच एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ रहा।

मोहम्मद शमी

लिस्ट में 12वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीने में कुल 8 वनडे मैचों में 10 विकेट चटकाए। इस दौरान उनके नाम 2 तीन विकेट हॉल का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट फिगर 3/17 रहा।

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन दिखाया और पिछले एक साल से अब तक वनडे में कुल 8 मैच खेलते हुए 140 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट चटकाए।

शार्दुल ठाकुर

लिस्ट में 14वें नंबर पर है शार्दुल ठाकुर का नाम, जिन्होंने पिछले एक साल में वनडे में 15 मैच खेलते हुए कुल 94 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22 विकेटचटकाए।

कुलदीप यादव

लिस्ट में 15वें नंबर पर है टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीनों में कुल 16 वनडे मैचों में 29 विकेट चटकाए, जिसमें 2 फोर विकेट हॉल और 3 तीन विकेट हॉल का रिकॉर्ड दर्ज रहा।

Edited by: sachin lahudkar

One thought on “वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

‘ज्युबिली’ पर मराठी निर्देशक ने लगाया कथा की चोरी का आरोप…

एमेजॉन प्राइम वीडियो पे रिलीज हुई बहुचर्चित “ज्यूबिली” (Jubilee) सीरिज पे कथा की चोरी का आरोप मराठी निर्देशक नागनाथ खरात ने लगाया है और लीगल नोटिस भेजकर डैमेज के तौर पर ५ करोड़ और ओरिजनल स्टोरी के क्रेडिट की मांग की हैं। ज्यूबीली ये सीरिज विक्रमादित्य मोटवानी ( Vikramaditya Motewane ) ने निर्देशित किया हैं और उसे अतुल सभरवाल को लेखक का क्रेडिट दिया गया हैं । विक्रमादित्य मोटवाने Bollywood के जाने माने फिल्म निर्देशन हैं। Sacred Games जैसी सीरिज और उड़ान, लुटेरा जैसी फिल्में बनाई हैं।

कौन हैं नागनाथ खरात?

नागनाथ खरात एक इंडिपेंडेंट मराठी निर्देशक और कवि हैं। उनकी पहली शॉर्ट फिल्म दीसाड दिस ( Day After Day, 2016 ) को इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले हैं। उनकी पहली फीचर फिल्म नागास्टाइल (Nagastyle, 2020) का वर्ल्ड प्रिमियर झेक रिपब्लिक में हुआ था। फिलहाल वो फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई हैं। जब वो १९ साल के थे तब उनका पहला मराठी कविता संग्रह ” ” जांभूलाच्या कविता “ ( Around the Nature ) प्रकाशित हुआ था।


क्या हैं विवाद का कारण?


28 साल के मराठी निर्देशक नागनाथ खरात का कहना है कि उनकी “बरसात के दिन” इस कथा को चोरी करके ये सीरीज बनाई हुई हैं| जो की Screen Writes Association (SWA) में जनवरी २०१८ में कॉपीराइट किया हुआ था |
नागनाथ का कहना हैं कि २०१८ में हुई “सिनेस्तान इंडिया” की स्क्रीप राइटिंग स्पर्धा में उन्होंने हिस्सा लिया था| ( जिसका प्रमोशन फिल्म ऐक्टर अमीर खान ने भी किया था | ) इस कथा की चोरी यहां से होने की ज्यादा संभावना है|


क्या है “बरसात के दिन” और ” ज्यूबिलि” में समानता l


नागनाथ खरात का कहना हैं कि जुबिली की पूरी कहानी उनके कथा पर आधारित हैं| इतना ही नहीं Jubilee के एपीसोड पांच का नाम हैं ” बरसात की रात” ऐसा हैं| जो की ओरिजनल स्टोरी “बरसात के दिन” के बहुत साम्य दर्शाता हैं| एपोसोड २ का टाइटल “दोस्ती हैं और एपीसोड ९ “बेवफा” है, जो की ओरीजनल स्टोरी में इसका जिक्र हैं।


“बरसात के दिन” के मुख्य किरदार राहुल कुमार, रीना रॉय, अरमान कपूर, बेंजामिन पालकर है, वही ज्यूबिली के मुख्य किरदार मदन कुमार, श्रीकांत रॉय, जय खन्ना, ये हैं। बरसात के दिन का स्टोरी पीरियड 1960 का Bollywood है, वही ज्यूबिली का पीरियड 1947 किया गया हैं ।

“ज्यूबीली” और १९३० बॉलीवुड कनेक्शन…

image credit by-online

जब नागनाथ जी को ज्यूबीली बॉलीवुड की पुरानी घटना पर आधारित होने की खबरों पूछा तो उपवो बोले, “इंसिडेंट से कहानी नहीं बनती| Every Story has a Different soul | उनको मालूम था एक दिन ये भी दिन आएगा, इसलिये वो ऐसा बोल रहे हैं|
SWA से जताई नाराजगी l


नागनाथ खरात ने Screen Writers Association (SWA) से नाराजगी जताई हैं|

SWA को मेल करके उन्होंने, इस बात की जानकारी देकर मदत की मांग की थी| लेकिन वहां से उन्हे कोई सहायता मिली। SWA को नए रायटर्स की फिक्र नहीं ऐसा आरोप किया हैं|
आगे जाकर उन्होंने कहा, “विक्रमादित्य मोटवाने एक अच्छे निर्देशक हैं, लेकिन इस घटना की वजह से मैं नाराज हो गया हूं ।

Edited by; Sachin Lahudkar

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हार का स्वाद चखाया। 

नीदरलैंड्स से मिले 246 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है जब नीदरलैंड्स ने किसी बड़ी टीम का खेल खराब किया होहालांकि, विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है, जब नीदरलैंड्स ने किसी बड़ी टीम का खेल खराब किया हो।

विश्व कप क्वालिफायर में वो नीदरलैंड्स की टीम ही थी, जिसने वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराते हुए कैरेबियाई टीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया था।साल 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में  नीदरलैंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पटखनी दी थी।

नीदरलैंड्स ने इंग्लिश टीम को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया था और वर्ल्ड क्रिकेट को अपने प्रदर्शन से हैरान कर डाला था।साल 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के दमदार प्रदर्शन का शिकार एकबार फिर इंग्लैंड की ही टीम बनी थी। इस बार नीदरलैंड्स ने इंग्लिश टीम को 45 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर डाला था।

आयरलैंड को चटाई थी धूल

2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्स ने धांसू प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को हैरान कर डाला था। रोमांचक मैच में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड को 12 रन से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

साउथ अफ्रीका को दी पटखनी

साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने साल 2022 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपने प्रदर्शन से हैरान कर डाला था। इस मुकाबले को नीदरलैंड्स ने 13 रन से अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के आगे चारों खाने चित हो गई थी।

वेस्टइंडीज का तोड़ा सपना

वर्ल्ड कप 2023 में अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर रही वेस्टइंडीज को नीदरलैंड्स ने हराते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर डाला था। विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले में नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में कैरेबियाई टीम को हार का स्वाद चखाया था। इस हार के चलते ही वेस्टइंडीज की टीम पहली बार विश्व कप खेलने नहीं उतर सकी।

साउथ अफ्रीका को चौंकाया

वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर बेहतरीन लय में दिखाई दे रही साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के आगे चारों खाने चित हुई। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 245 रन लगाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर सिमट गई।

साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है।साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स की यह पहली जीत है। इतना ही नहीं, बल्कि नीदरलैंड्स ने 16 साल बाद वनडे में पहली जीत हासिल की है। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल हुआ है।

अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स को हरा देता तो भारत के हाथों से विश्व कप प्वाइंट्स टेबल से पहला स्थान फिसल जाता और वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

वहीं, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिन्होंने 3 मैचों में 6 प्वाइंट्स है। भारत और न्यूजीलैंड के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते भारतीय टीम टॉप पर कॉबिज है।

तीसरे स्थान पर  साउथ अफ्रीका टीम 4 अंक के साथ मौजूद है, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 38 रन से हार का सामना किया।

पाकिस्तान के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं। इंग्लैंड ने 3 मैच में से 2 मैच में हार का सामना किया है। इंग्लिश टीम इस वक्त पांचवें स्थान पर है। छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीमें मौजूद है। विश्व कप 2023 में पहली जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर है। जबकि 9वें नंबर पर नीदरलैंड्स टीम खिसक गई है, 10वें स्थान पर श्रीलंका टीम है, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की।

‘जवान’, 100 करोड़ की ओपनिंग पक्की l

Aajtakkhbhar:शाह रुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मूवी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट ने जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन का अनुमान लगाया है जो अपने आप में बड़ी बात है।

फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में कुछ ही घंटों का समय बाकी है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज बना हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले दिन किंग खान की मूवी ‘पठान’ का रिकॉर्ड तक तोड़ सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने ‘जवान’ के ओपनिंग डे कलेक्शन पर बात की है।

प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने जवान के पहले दिन के बंपर कलेक्शन का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा किया है। हिंदी में फिल्म 60-75 करोड़ कमा सकती है। अगर सभी भाषाओं को मिला दें, तो मूवी 100 करोड़ कमा ले जाएगी। वहीं, दुनियाभर में पहले दिन फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।

बुक माय शो में सिर्फ इंडिया में फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म को चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।

3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

इंडिया में फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। मूवी वर्ल्डवाइड 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। पहली बार ऑडियंस को शाह रुख खान और नयनतारा  का रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं, विजय सेतुपति फिल्म में विलेन बने हैं। यह एटली कुमार की किंग खान के साथ और बॉलीवुड में भी पहली फिल्म है।

Edited By : Sachin Lahudkar

धूम 4 को लेकर आई अपडेट धूम के चौथे पार्ट को लेकर जानकारी सामने आई है।

Aajtakkhabar:

फिल्म के अब तक तीन पार्ट आ चुके है और हर बार फिल्म को फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया।धूम 3 में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में एक्टर समर और साहिर के डबल रोल में नजर आए थे।

फिल्म के एक्शन और सस्पेंस को लोगों ने खूब सराहा। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी यानी धूम 4 चर्चा में बनी हुई है।

फिल्म को लेकर पहले खबर आई थी कि आमिर खान धूम 4 में अपने किरदार को आगे बढ़ाने वाले हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आदित्य चोपड़ा धूम 4 में आमिर खान की जगह एक यंग एक्टर को कास्ट करने वाले हैं।खबर के अनुसार, आदित्य चोपड़ा

अपने प्रोडक्शन हाउस यश राज बैनर की कई फिल्मों में नजर आ चुके रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे यंग एक्टर्स को लेने की सोच रहे हैं। हालांकि, धूम 4 को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।आमिर नए प्रोजेक्ट को चुनते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहते हैं कि उनका किरदार बार-बार दोहराया न जाए, लेकिन अब एक्टर ऐसे स्क्रिप्ट की तलाश में हैं जो उन्हें थ्रिलिंग एक्शन करने का मौका दे।

Edited By:Sachin Lahudkar

आइए जानते हैं कि पठान ने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कितनी कमाई की है।

Aajtakkhabar:पहले दिन 57 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘पठान’ बहुत ही तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इसने 26 जनवरी को ही बड़ा जम्प लेते हुए 70 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। पहले हफ्ते में ही फिल्म 300 करोड़ के ऊपर पहुंच गई थी। हालांकि, सोमवार से इसके कलेक्शन में गिरावट आई, जो बदस्तूर जारी है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की नजर अब आमिर खान की ‘दंगल’ के वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड को तोड़ने पर है।

10वें दिन कमाए इतने करोड़

इस वीकेंड पर भी पठान के जबरदस्त कलेक्शन के आसार हैं। ऐसे में ये बहुत जल्द ही 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी, ऐसी आशा जताई जा रही है। क्योंकि रिलीज के 10वें दिन भी डबल डिजिट में कलेक्शन होना काफी बढ़िया संकेत है। रिलीज के दूसरे शुक्रवार को ‘पठान’ ने 15 करोड़ का बिजनेस किया है।

इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंच गई 379.18 करोड़ के पार। सिर्फ हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 12.02 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। शुक्रवार को भी नाईट शोज में सबसे ज्यादा भीड़ रही। हिंदी के अलावा फिल्म तेलुगु में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है।10वें दिन आमिर खान की दंगल ने 387.38 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसे पीछे छोड़ने में पठान’ फेल हो गई और उसने सिर्फ 379.18 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म से शाह रुख ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी दमदार भूमिकाओं में नजर आए।

Edited By:Sachin Lahudkar

टीम इंडिया ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने श्रीलंका को इस मैच में 317 रन से मात दी। 

Aajtakkhabar:

भारत वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई है।टीम इंडिया ने इस मामले में न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 290 रन से जीत दर्ज की थी। इतना ही नहीं भारतीय टीम 300 या इससे ज्यादा रन से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है।तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए

टीम इंडिया ने विराट कोहली के 110 गेंद पर 166 और शुभमन गिल के 116 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए और श्रीलंका की टीम को 22 ओवर में केवल 73 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। मोहम्मद सिराज के 4 विकेट के अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।

टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लिया है और वर्ल्ड कप साल की धमाकेदार शुरुआत की है। यह श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 10वीं सीरीज जीत है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार 1997 में जीत दर्ज की थी जहां 1-1 से सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी।

Edited By: Sachin Lahudkar