BSF और CRPF में वेकेंसी, कुल 24 हजार पदों के लिए होगी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा
By Aajtakkhabar Admin 28 October 2022
Aajtakkhabar:एजुकेशन डेस्क। 24 हजार से अधिक पदों वाली एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना 27 अक्टूबर को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया भी आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर शुरू कर दी है। आयोग द्वारा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022 परीक्षा से कुल 24,369 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, जो कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो में निकाली गई हैं। एसएससी जीडी परीक्षा 2022 के लिए घोषित रिक्तियों में से 2626 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जो कि सभी बलों के मिलाकर हैं।
दूसरी तरफ, यदि विभिन्न बलों के अनुसार रिक्तियों की संख्या की बात करें तो एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022 अधिसूचना के मुताबिक सबसे अधिक 10497 रिक्तियां सीमा सुरक्षा बल (BSF) में निकाली गई हैं। इसके बाद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में दूसरी सबसे अधिक 8911 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं।