क्रिप्टो मार्केट में लौटी तेजी; बिटकॉइन 19000 डॉलर के पार, एथेरियम और एक्सआरपी में उछाल
By Aajtakkhabar Admin 23 September 2022
Aajtakkhabar:नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रिप्टो मार्केट में शुक्रवार को बिटकॉइन और अन्य दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखी गई। इसके साथ दुनिया में क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू 4.49 प्रतिशत बढ़कर 947 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।
coinmarketcap.com के मुताबिक, पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक्सआरपी में 29 प्रतिशत, स्टेलर 14.4 प्रतिशत, डोजीकॉइन में 7.1 प्रतिशत, कार्डेनो में 6.1 प्रतिशत और एथेरियम में 5.59 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। मौजूदा समय में सबसे अधिक टॉप ट्रेंडिंग क्रिप्टो प्रोस्पर (PROS) बना हुआ है।