MP सरकार के विभिन्न विभागों में समूह 2 उपसमूह 3 के अंतर्गत 350 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज..
Aajtakkhabar:एजुकेशन डेस्क, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (एमपीपीईबी) द्वारा विज्ञापित इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2022 निर्धारित है। इसी तारीख तक उम्मीदवारों को निर्धारित 560 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हालांकि, राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 310 रुपये ही है।
एमपीपीईबी समूह 2 उप-समूह 3 भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जिन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, उनमें सहायक प्रोग्रामर, असिस्टेंट ड्रग स्पेशलिस्ट, केमिस्ट, असिस्टेंट केमिस्ट, लैब असिस्टेंट, सेनेटरी इंस्पेक्टी, असिस्टेंट माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट, आदि शामिल हैं। इन पदों के लिए अलग-अलग रिक्तियों की संख्या भर्ती अधिसूचना में देखें, जबकि कुल रिक्तियां 370 हैं। कुल पदों की संख्या में से 359 सीधी भर्ती के पद हैं, जबकि 10 पद बैकलॉग और 1 संविदा आधारित है।
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक केमिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से रसायन विज्ञान में स्नातक (बीएसस) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार, ड्रग इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों को फार्मेसी या फार्मस्यूटिकल साइंस या क्लिनिकल फार्माकोलॉजी और मेडिसीन/ माइक्रोबॉयोलॉजी में स्नातक होना चाहिए। वहीं, लैब असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान स्नातक (बीएससी) होना चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता, सभी के लिए आयु सीमा व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
Edited By:Sachin Lahudkar