POK के गिलगित- बाल्टिस्तान प्रांत में प्रतिदिन 10 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है। बिजली कटौती के अलावा महंगाई को लेकर भी लोग लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
By Aajtakkhabar Admin 13 November 2022
Aajtakkhabar:गिलगित-बाल्टिस्तान , एएनआइ।पूरे नगर में 10 घंटे तक बिजली कटौती के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बिजली कटौती के अलावा महंगाई को लेकर भी लोग लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तानी वर्नाक्यूलर मीडिया ने यह जानकारी दी है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत पिछले तीन हफ्तों से आटे की संकट से जूझ रहा है।
गिलगित-बाल्टिस्तान की अवामी एक्शन कमेटी (AAC) ने अघोषित बिजली कटौती और अन्य जरूरी मुद्दों को लेकर गिलगित में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। विरोध प्रदर्शन में AAC मुख्य रूप से आटा डिलरशिप को समाप्त करने के मुद्दे को उठाना चाहती है। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, डीलरशिप बंद होने से सरकार के लिए भ्रष्टाचार का नया रास्ता खुलेगा, साथ ही इालाके में बेरोजगारी बढ़ने का भी खतरा बढ़ेगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत पिछले तीन हफ्तों से आटे की संकट से जूझ रहा है।
PFMA के अधिकारियों ने कहा कि संकट के लिए आटा मिल मालिकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था,
इस मामले पर पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन (PFMA) ने कहा कि आटे की मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर है, जिस कारण यह संकट पैदा हुआ है। PFMA के अधिकारियों ने कहा कि संकट के लिए आटा मिल मालिकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, जबकि वास्तव में सरकार ने कटाई के मौसम में गेहूं के परिवहन पर एक राज्य से दूसरे राज्य और एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी कारण मांग और आपूर्ति में इतना बड़ा संकट देखने को मिल रहा है।
बलूचिस्तान में 20 किलो आटे की कीमत 2,380 रुपये से 2,500 रुपये हो गई है। पाकिस्तान कुछ दिनों पहले आई बाढ़ से प्रभावित हुआ था, जिसके बाद कई टन गेहूं और अन्य खाद्य उत्पाद नष्ट हो गए हैं। यह ऐसे समय में हुआ था जब देश पहले से ही महंगाई से जूझ रहा था।
Edited By: Sachin Lahudkar
Related News
भारत पर रूस-यूक्रेन युद्ध का फ़ायदा उठाने का आरोप लगाया है.यूक्रेन ने कहा, ‘भारत हमारी ज़िंदगियों की कीमत पर ले रहा है रूसी तेल’: प्रेस रिव्यू BBC
Aajtakkhabar: bbc News ,अंग्रेजी अख़बार द टेलीग्राफ़ में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, कुलेबा ने भारत की ओर से इसे ‘यूक्रेन युद्ध’ कहने पर भी सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा कि जब भारत को ‘हमारे दुख-दर्द’ से लाभ हो रहा है तो वो कम से कम इतना तो कर ही सकता है कि वो हमें देने वाली मदद को बढ़ा दे.
भारत सरकार इस साल 24 फ़रवरी को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन में मानवीय सहायता उपलब्ध करा रही है.
कुलेबा ने भारत को लेकर ये बात भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सामने आने के बाद कही है.
जयशंकर ने एक बार फिर कहा है कि भारत अभी भी यूरोपीय संघ की तुलना में काफ़ी कम मात्रा में रूसी तेल ख़रीद रहा है.
कुलेबा ने कहा, “सिर्फ़ यूरोपीय संघ पर उंगली उठाते हुए ये कहना पर्याप्त नहीं है कि ‘देखिए, वो भी तो यही कर रहे हैं’ क्योंकि भारत को सस्ते दामों पर रूसी तेल ख़रीदकर पैसे बचाने का जो अवसर मिला है, वो इसलिए नहीं है कि यूरोपीय संघ भी रूस से तेल ख़रीद रहा है. ये इस वजह से है क्योंकि यूक्रेनी लोग रूसी युद्ध की वजह से परेशान हो रहे हैं और मर रहे हैं.”
भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से सस्ती दरों पर उपलब्ध रूसी तेल का आयात बढ़ा दिया है.
हालांकि, यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर भारत का रुख़ चिंता से भरा रहा है.
द हिंदू में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग में कहा है कि भारत लगातार संवाद शुरू करने की दिशा में बढ़ने की बात कर रहा है.
उन्होंने कहा, “भारत ये कहता आया है कि हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए. भारत ने दोनों पक्षों से कूटनीति और संवाद की ओर बढ़ने की अपील की है. और लगातार कहा है कि वह संघर्ष ख़त्म करने के लिए सभी तरह के कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन करता है.”