डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में बड़ी गिरावट हुई।
By Aajtakkhabar Admin 23 September 2022
Aajtakkhabar:नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में शुक्रवार को बड़ी गिरावट हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे फिसलकर 81 के नीचे चला गया।यह पहली बार है, जब रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले इस स्तर पर देखने को मिली है।
डॉलर के मुकाबले 81.08 स्तर पर खुला, जिसके तुरंत बाद रुपया 81.23 के स्तर तक फिसल गया। यह लगातार दूसरा दिन है, जब डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट हुई है। कल डॉलर के मुकाबले रुपये में 99 पैसे की गिरावट हुई है। रुपये में इस गिरावट की वजह जानकार डॉलर इंडेक्स में तेजी को मान रहे हैं, जो अपने 20 साल के उच्चतम के स्तर 111.39 पर कारोबार कर रहा है।