दृश्यम 2 रिलीज होने के बाद से ऊंचाई को कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है l
By Aajtakkhabar Admin 23 November 2022
Aajtakkhabar:फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन कर हर किसी को हैरान किया। पहले वीकेंड पर भी ऊंचाई ने टिकट खिड़की पर बेहतरीन कलेक्शन किया था। हालांकि, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज होने के बाद से ऊंचाई को कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की पूरी कोशिश कर रही है।
मिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेंज़ोंग्पा स्टारर ऊंचाई 11 नवंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.81 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। वहीं, पहले रविवार को ऊंचाई का कलेक्शन 4.71 करोड़ पहुंच गया और फिल्म ने तीन दिनों के भीतर ही 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।
वीकेंड के बाद से ऊंचाई के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली,
वीकेंड के बाद से ऊंचाई के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म ने एक बार फिर छलांग मारते हुए दूसरे वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते में ही 23 करोड़ के पार हो गई। हालांकि, अजय देवगन की हालिया रिलीज दृश्यम 2 की वजह से ऊंचाई को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ऊंचाई का कलेक्शन पहली बार एक करोड़ के नीचे पहुंच गया और फिल्म ने महज 75 लाख का कलेक्शन किया, जबकि मंगलवार को फिल्म की कमाई में एक बार फिर गिरावट आई और ऊंचाई ने सिर्फ 70 लाख का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का नेट कलेक्शन 25 करोड़ के पार हो गया है। ऊंचाई का अब तक का कलेक्शन…
Edited By:Sachin Lahudkar
Related News
‘जवान’, 100 करोड़ की ओपनिंग पक्की l
Aajtakkhbhar:शाह रुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मूवी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट ने जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन का अनुमान लगाया है जो अपने आप में बड़ी बात है।
फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में कुछ ही घंटों का समय बाकी है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज बना हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले दिन किंग खान की मूवी ‘पठान’ का रिकॉर्ड तक तोड़ सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने ‘जवान’ के ओपनिंग डे कलेक्शन पर बात की है।
प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने जवान के पहले दिन के बंपर कलेक्शन का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा किया है। हिंदी में फिल्म 60-75 करोड़ कमा सकती है। अगर सभी भाषाओं को मिला दें, तो मूवी 100 करोड़ कमा ले जाएगी। वहीं, दुनियाभर में पहले दिन फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।
बुक माय शो में सिर्फ इंडिया में फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म को चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
इंडिया में फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। मूवी वर्ल्डवाइड 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। पहली बार ऑडियंस को शाह रुख खान और नयनतारा का रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं, विजय सेतुपति फिल्म में विलेन बने हैं। यह एटली कुमार की किंग खान के साथ और बॉलीवुड में भी पहली फिल्म है।
Edited By : Sachin Lahudkar