स्वत:ची बर्थ डे पार्टी पडली महागात! ऑलिम्पिक चॅम्पियन उसेन बोल्ट कोरोना पॉझिटिव्ह

स्वत:ची बर्थ डे पार्टी पडली महागात! ऑलिम्पिक चॅम्पियन उसेन बोल्ट कोरोना पॉझिटिव्ह

By Aajtakkhabar Admin 25 August 2020

Aajtakkhabar:मीडिया रिपोर्टनुसार, बोल्टने काही दिवसांपूर्वी जमैका येथे त्याच्या 34 व्या वाढदिवशी इंग्लिश फूटबॉलपटू रहीम स्टर्लिंगसह इतर पाहुण्यांसह मेजवानी केली होती.

काही दिवसांपूर्वी उसेन बोल्टची कोव्हिड-19 चाचणी करण्यात आली होती. बोल्टनं स्वत: कोरोना रिपोर्ट पॉझिटिव्ह आल्याचे व्हिडीओ पोस्ट करून सांगितले. 21 ऑगस्ट रोजी बोल्टनं वाढदिवस साजरा करताना सोशल डिस्टन्सिंगच्या प्रोटोकॉलचे पालन केले नव्हते.

बोल्टने ट्विटरवर व्हिडीओ पोस्ट करत, ‘मी कोरोना पॉझिटिव्ह आहे. शनिवारी माझी चाचणी करण्यात आली. मी सध्या आयसोलेशनमध्ये राहत आहे’. जमैका रेडिओ स्टेशन ‘नॅशनवाइड90 एफएमने बोल्ट पॉझिटिव्ह असल्याचे अधिकृतरित्या जाहीर करत त्यानं स्वत: ला आयसोलेशनमध्ये ठेवल्याचे सांगितले. आता बोल्टच्या संपर्कात आलेल्या सर्वांची कोरोना चाचणी करण्यात येणार आहे.

Edited By:Sachin Lahudkar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हार का स्वाद चखाया। 

नीदरलैंड्स से मिले 246 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है जब नीदरलैंड्स ने किसी बड़ी टीम का खेल खराब किया होहालांकि, विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है, जब नीदरलैंड्स ने किसी बड़ी टीम का खेल खराब किया हो।

विश्व कप क्वालिफायर में वो नीदरलैंड्स की टीम ही थी, जिसने वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराते हुए कैरेबियाई टीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया था।साल 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में  नीदरलैंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पटखनी दी थी।

नीदरलैंड्स ने इंग्लिश टीम को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया था और वर्ल्ड क्रिकेट को अपने प्रदर्शन से हैरान कर डाला था।साल 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के दमदार प्रदर्शन का शिकार एकबार फिर इंग्लैंड की ही टीम बनी थी। इस बार नीदरलैंड्स ने इंग्लिश टीम को 45 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर डाला था।

आयरलैंड को चटाई थी धूल

2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्स ने धांसू प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को हैरान कर डाला था। रोमांचक मैच में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड को 12 रन से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

साउथ अफ्रीका को दी पटखनी

साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने साल 2022 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपने प्रदर्शन से हैरान कर डाला था। इस मुकाबले को नीदरलैंड्स ने 13 रन से अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के आगे चारों खाने चित हो गई थी।

वेस्टइंडीज का तोड़ा सपना

वर्ल्ड कप 2023 में अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर रही वेस्टइंडीज को नीदरलैंड्स ने हराते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर डाला था। विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले में नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में कैरेबियाई टीम को हार का स्वाद चखाया था। इस हार के चलते ही वेस्टइंडीज की टीम पहली बार विश्व कप खेलने नहीं उतर सकी।

साउथ अफ्रीका को चौंकाया

वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर बेहतरीन लय में दिखाई दे रही साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स के आगे चारों खाने चित हुई। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 245 रन लगाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर सिमट गई।

साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है।साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स की यह पहली जीत है। इतना ही नहीं, बल्कि नीदरलैंड्स ने 16 साल बाद वनडे में पहली जीत हासिल की है। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल हुआ है।

अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स को हरा देता तो भारत के हाथों से विश्व कप प्वाइंट्स टेबल से पहला स्थान फिसल जाता और वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

वहीं, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिन्होंने 3 मैचों में 6 प्वाइंट्स है। भारत और न्यूजीलैंड के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते भारतीय टीम टॉप पर कॉबिज है।

तीसरे स्थान पर  साउथ अफ्रीका टीम 4 अंक के साथ मौजूद है, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 38 रन से हार का सामना किया।

पाकिस्तान के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं। इंग्लैंड ने 3 मैच में से 2 मैच में हार का सामना किया है। इंग्लिश टीम इस वक्त पांचवें स्थान पर है। छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीमें मौजूद है। विश्व कप 2023 में पहली जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर है। जबकि 9वें नंबर पर नीदरलैंड्स टीम खिसक गई है, 10वें स्थान पर श्रीलंका टीम है, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। 

Aajtakkhabar:

भारत की मेजबानी में इस बार 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होना है जिसके लिए सभी टीमें जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। 12 साल के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने जा रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में साल 2011 में चैंपियन बनी थी।भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले, जिसको लेकर चर्चा चरम पर है।

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप खेलने उतरेगी, वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप के लिए जिन 15खिलाड़ियों को चुना है, आइए एक नजर डालते हैं उनके पिछले 1 साल के वनडे रिकॉर्ड पर।

विराट कोहली-तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम, जिन्होंने पिछले साल 2022 में अपनी फॉर्म में वापसी की और तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए। अगर बात करें विराट कोहली के पिछले 1 साल के वनडे रिकॉर्ड की तो कुल 14 मैच खेलते हुए कोहली ने 558 रन बनाए, जिस दौरान उनका औसत 46 का रहा। उन्होंने इस दौरान 3 सेंचुरी जड़ी, जिसमें से दो श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में आई।

रोहित शर्मा-

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में पिछले 1 साल से उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कई अहम मौकों पर रोहित का बल्ला रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया।पिछले एक साल में रोहित ने कुल 12 वनडे मैच खेले है, जिसमें उनका स्कोर 472 रन का रहा। इस दौरान उन्होंने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था।

शुभमन गिल-

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम, जिनका बल्ला पिछले 12 महीनों में जमकर गरजा है। उन्होंने वनडे में कुल 19 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 948 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 55 का रहा, जिसमें 3 सेंचुरी और 3 अर्धशतक शामिल रहे।

श्रेयस अय्यर-

चौथे नंबर पर है टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम, जिन्होंने पिछले 1 साल से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 वनडे मैचों में कुल 537 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। श्रेयस अय्यर वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।

ईशान किशन

लिस्ट में छठे नंबर पर है टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम, जिन्होंने पिछले साल से अब तक वनडे में अपना जलवा कायम रखा। ईशान ने बीते 12 महीनों में 12 मैचों में कुल 632 रन बनाए, जिसमें उनका दोहरा शतक शामिल रहा। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में सबसे तेज 200 रन का स्कोर बनाया। ये कारनामा उन्होंने 126 गेंदों में किया था।

केएल राहुल 

पांचवें नंबर पर केएल राहुल का नाम, जिनका पिछला एक साल इंजरी से भरपूर रहा। साल 2023 में आईपीएल के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई और वह काफी समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहे।

इसके बाद उन्होंने एशिया कप की टीम में जगह बनाई, लेकिन वह भारत के शुरुआती दो मैचों में फिर से अनफिट होने के चलते नहीं खेल पाए। केएल राहुल ने पिछले 1 साल से अब तक 9वनडे मैचों में कुल 321 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 45 का रहा।

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे विश्व कप 2023 के लिए उपकप्तान बनाया गया है। पिछले एक साल से हार्दिक ने वनड में कुल 12 मैच खेले है, जिसमें उनका उन्होंने 367 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 36 का रहा। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए और उनका बेस्ट फिगर 3/44 का रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया।

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में रन बनाने को जूझते नजर आए। सूर्या ने बीते 1 साल से अब तक कुल 13 मैचों में 171 रन बनाए, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन (35) निकले थे।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वनडे फॉर्मेट में बीते 12 महीनों में केवल 7 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 127 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट चटकाए है, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 3/37 का रहा जो कि हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ देखने को मिला।

मोहम्मद सिराज

लिस्ट में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीने में कुल 15 मैच खेलते हुए कुल 30 विकेट चटकाए। सिराज ने इस दौरान 2 बार फोर विकेट हॉल और 3 विकेट हॉल लिया। उनका बेस्ट फिगर 4/32 रहा जो कि श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में इस साल आया।

जसप्रीत बुमराह

लिस्ट में 11वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम, जो पिछले साल से चोटिल होने की वजह से क्रिकेट मैदान से दूर रहे। उन्होंने पिछले साल से अब तक केवल 1 वनड मैच खेला। ये मैच एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ रहा।

मोहम्मद शमी

लिस्ट में 12वें नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीने में कुल 8 वनडे मैचों में 10 विकेट चटकाए। इस दौरान उनके नाम 2 तीन विकेट हॉल का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट फिगर 3/17 रहा।

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन दिखाया और पिछले एक साल से अब तक वनडे में कुल 8 मैच खेलते हुए 140 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट चटकाए।

शार्दुल ठाकुर

लिस्ट में 14वें नंबर पर है शार्दुल ठाकुर का नाम, जिन्होंने पिछले एक साल में वनडे में 15 मैच खेलते हुए कुल 94 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22 विकेटचटकाए।

कुलदीप यादव

लिस्ट में 15वें नंबर पर है टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव का नाम, जिन्होंने बीते 12 महीनों में कुल 16 वनडे मैचों में 29 विकेट चटकाए, जिसमें 2 फोर विकेट हॉल और 3 तीन विकेट हॉल का रिकॉर्ड दर्ज रहा।

Edited by: sachin lahudkar

टीम इंडिया ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने श्रीलंका को इस मैच में 317 रन से मात दी। 

Aajtakkhabar:

भारत वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई है।टीम इंडिया ने इस मामले में न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 290 रन से जीत दर्ज की थी। इतना ही नहीं भारतीय टीम 300 या इससे ज्यादा रन से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है।तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए

टीम इंडिया ने विराट कोहली के 110 गेंद पर 166 और शुभमन गिल के 116 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए और श्रीलंका की टीम को 22 ओवर में केवल 73 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। मोहम्मद सिराज के 4 विकेट के अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।

टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लिया है और वर्ल्ड कप साल की धमाकेदार शुरुआत की है। यह श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 10वीं सीरीज जीत है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार 1997 में जीत दर्ज की थी जहां 1-1 से सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी।

Edited By: Sachin Lahudkar

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ आकलैंड में खेल रही है।

Aajtakkhabar:आनलाइन डेस्क, पहले वनडे मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है और खबर लिखे जाने तक इस टीम ने 47 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं। अभी श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान शिखर धवन ने 63 गेंदों पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं शुभमन गिल ने भी 64 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। धवन और गिल के बीच 124 रन की शानदार शतकीय साझेदारी हुई और इस पार्टनरशिप को लाकी फर्ग्यूसन ने गिल को आउट करके तोड़ा। गिल ने 50 रन की पारी खेली और उनका कैच कान्वे ने लपका। शिखर धवन ने 77 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 72 रन पारी खेली और वो टिम साउथी की गेंद पर फिन को अपना कैच दे बैठे।

रिषभ पंत को इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, लेकिन वो 15 रन पर आउट हो गए तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में निराश किया और वो 4 रन बनाकर लाकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और एडम मिलने की गेंद पर कैच आउट हो गए। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन व उमरान मलिका को शामिल किया गया जबकि दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। वहीं चहल को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया, लेकिन कुलदीप यादव अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में सफल नहीं रहे। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह दोनों तेज गेंदबाजों ने इस मैच के जरिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। 

भारत

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड

फिन एलेन, डेवोन कान्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टाम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लाकी फर्ग्यूसन।

इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज दोनों देशों के बीच खेली गई थी जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी और टीम इंडिया को 1-0 से जीत मिली थी। 

टीमें :

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेविन कान्वे, टाम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, लाकी फर्ग्यूसन।

Edited By: Sachin Lahudkar

अर्जेंटीना ने 2021,कोपा कप को जीता था। उसके बाद से अर्जेंटीना ने 36 मैच खेले। इसमें से किसी भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। 

Aajtkkhabar:1978 और 1986 में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था। अपने आखिरी फीफा विश्व कप में लियोनेल मेसी उस उपलब्धि को दोहराना चाहेंगे।

अर्जेंटीना ने 2021 में अमेरिका में हुए कोपा कप को जीता था। उसके बाद से अर्जेंटीना ने 36 मैचों खेले। इसमें से किसी भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अपने पिछले पांच गेम में उसने जीत दर्ज की है।

बात सऊदी अरब की करें तो 1994 के फीफा वर्ल्ड कप के दौरा वह ग्रुप स्टेज से बमुश्किल वह राउंड ऑफ 16 में पहुंचे थे, लेकिन हार के साथ उनका सफर खत्म हो गया था। साउदी अरब ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले दस मैचों में से केवल 2 जीते हैं।

बात करें हेड-टू-हेड की तो अर्जेंटीना और सऊदी अरब पहले कभी विश्व कप में नहीं भिड़े हैं, लेकिन अर्जेंटीना ने एशियाई राष्ट्र के साथ अपने पिछले चार मुकाबलों में दो जीत और दो ड्रॉ मैच खेलें हैं।

Edited By:Sachin Lahudkar

इंग्लैंड टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में जीता था और अब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उसने जीत लिया है।

Aajtakkhabar:मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में उसने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य था जो उसने 5 विकेट खोकर 1 ओवर पहले हासिल कर लिया। इंग्लैंड टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में जीता था और अब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उसने जीत लिया है। इस तरह से एक साथ वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई।

online image

इस जीत के साथ ही वह दो बार इस खिताब को जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले वेस्टइंडीज के नाम यह रिकॉर्ड था। अब तक टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम की बात करें तो इसका पहला एडिशन भारत के नाम रहा था, जब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर यह कारनामा किया था।

टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन भारत के नाम रहा था जब साउथ अफ्रीका में आयोजित वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने एमएस धौनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

दूसरा टी20 वर्ल्ड कप 2009, इंग्लैंड में खेला गया था। इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पाकिस्तान टीम के नाम रहा था जिसने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी।

तीसरा एडिशन, 2010 वेस्टइंडीज में खेला गया। इस साल पहली बार टॉफी एशिाय से बाहर गई और इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। उस वक्त इंग्लैंड की कप्तानी पॉल कोलिंगवुड के हाथों में थी।

चौथा एडिशन, 2012 श्रीलंका में खेला गया। इस बार वेस्टइंडीज पहली बार चैंपियन बनी और उसने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया।

5वां एडिशन, 2014 बांग्लादेश में खेला गया। इस बार खिताब श्रीलंका ने जीता। रनर-अप के तौर पर टीम इंडिया थी।

छठा एडिशन, 2016 भारत में खेला गया। इस बार यह खिताब वेस्टइंडीज ने जीता। वेस्टइंडीस ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता और ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।

सातवां एडिशन, 2021 कोविड के कारण यह यूएई में खेला गया। इस बार बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी। एरॉन फिंच की कप्तानी में टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया।

Edited By: Sachin Lahudkar